Telangana Tunnel Accident Update: तेलंगाना कांग्रेस के नेताओं ने किया SLBC सुरंग का दौरा, टनल में अभी भी 8 मजदूर फंसे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

- टनल में फंसे मजदूरों का रेस्क्यू जारी
- कांग्रेस नेताओं ने की हादसे की समीक्षा
- सुरंग में भरा पानी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तेलंगाना में 22 फरवरी की सुबह नागर कुरनूल जिले में चल रहे श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (एसएलबीसी) टनल प्रोजेक्ट का एक हिस्सा गिरने से बड़ा हादसा हो गया। सुरंग के अंदर 8 मजदूर फंसे हुए हैं। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। इस बीच तेलंगाना की मुख्य सचिव ए. शांति कुमारी और तेलंगाना के मंत्री उत्तम कुमार रेड्डी और जुपल्ली कृष्ण राव एसएलबीसी सुरंग पर पहुंचे। साथ ही, बचाव अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। आपको बता दें कि, 8 मजदूरों को बाहर निकालने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
सुरंग में भरा पानी
अब तक एक भी मजदूर को सुरंग से बाहर नहीं निकाला जा सका है। ऐसा इसलिए क्योंकि टनल में पानी भरता जा रहा है। जिसकी सफाई करना बहुत जरूरी है तभी लोगों को बाहर निकाला जा सकता है। रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए आधुनिक तकनीकों की मदद ली जा रही है। लेकिन सुरंग में कीचड़ भरा हुआ है।
नहीं हुआ मजदूरों से संपर्क
एनडीआरएफ की टीम 22 फरवरी की रात सुरंग के अंदर गई थी और फंसे मजदूरों से बात करने की कोशिश की थी लेकिन किसी से कोई संपर्क नहीं हो सका। एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडर सुखेंदु ने जानकारी दी थी कि जब तक मलबा साफ नहीं होता तब तक लोगों को निकाल पाना मुश्किल है। एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडर ने बताया कि वह जायजा लेने सुरंग के अंदर गए। सुरंग के अंदर 13 किलोमीटर की दूरी में से हमने 11 किलोमीटर इसी इंजन पर तय की और बाकी 2 किलोमीटर कन्वेयर बेल्ट पर, जब हम टीएमवी (टनल बोरिंग मशीन) के अंत में पहुंचे तो हमने फंसे हुए मजदूरों से उनके नाम पुकारकर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन हमें कुछ नहीं मिला।
Created On :   1 March 2025 5:05 PM IST