Telangana Tunnel Accident: सुरंग में फंसे मजदूरों का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, एनडीआरएफ की टीम घुसी सुरंग के अंदर, नहीं हुआ मजदूरों से संपर्क

सुरंग में फंसे मजदूरों का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, एनडीआरएफ की टीम घुसी सुरंग के अंदर, नहीं हुआ मजदूरों से संपर्क
  • 8 मजदूरों के सुरंग में फंसे होने की आशंका
  • बचाव अभियान जारी
  • नहीं हुई मजदूरों ने बातचीत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तेलंगाना में शनिवार (22 फरवरी) की सुबह नागर कुरनूल जिले में चल रहे श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (एसएलबीसी) टनल प्रोजेक्ट का एक हिस्सा गिर गया। जिससे 8 मजदूर फंस गए। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेश जारी है ताकि जल्द से जल्द लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा सके। रविवार (23 फरवरी) को एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडर सुखेंदु ने बताया कि कल रात वह सुरंग के अंदर गए और फंसे हुए मजूदरों से बात करने की कोशिश की। लेकिन सामने से कोई जवाब नहीं मिला। इसके अलावा उन्होंने जानकारी दी कि जब तक मलबा साफ नहीं होता तब तक लोगों को निकालना मुश्कि है।

नहीं हुआ मजदूरों से कोई संपर्क

एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडर सुखेंदु ने बताया कि कल रात करीब 10 बजे हम हालात का जायजा लेने सुरंग के अंदर गए। सुरंग के अंदर 13 किलोमीटर की दूरी में से हमने 11 किलोमीटर इसी इंजन पर तय की और बाकी 2 किलोमीटर कन्वेयर बेल्ट पर, जब हम टीएमवी (टनल बोरिंग मशीन) के अंत में पहुंचे तो हमने फंसे हुए मजदूरों से उनके नाम पुकारकर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन हमें कुछ नहीं मिला।

यह भी पढ़े -श्रीसैलम सुरंग हादसा सीएम रेवंत रेड्डी ने सुरंग हादसे की समीक्षा की, बचाव कार्य तेज करने के द‍िए निर्देश

पहले मलबे की सफाई जरूरी

उन्होने जानकारी दी कि मलबे से 200 मीटर का हिस्सा भरा हुआ है। जब तक इस मलबे को साफ नहीं किया जाता, हम फंसे हुए मजदूरों की सही लोकेशन का पता नहीं लगा पाएंगे और उन्हें बचा नहीं पाएंगे। सुरंग के 11-13 किलोमीटर के बीच के हिस्से में पानी भरा हुआ है और जब तक पानी नहीं निकाला जाता, तब तक मलबा साफ करने का काम शुरू नहीं हो पाएगा। हमारी पहली टीम कल शाम करीब 7 बजे यहां पहुंची। फंसे हुए मजदूरों को बचाने के लिए सबसे पहले हमें पानी निकालने की प्रक्रिया पूरी करनी होगी और फिर मलबा हटाना होगा। फंसे हुए मजदूरों की सही लोकेशन का पता अभी नहीं चल पाया है।

यह भी पढ़े -आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान का मुकाबला, भारत की जीत के लिए काशी-बाराबंकी में विजय यज्ञ

Created On :   23 Feb 2025 10:13 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story