Land for Job Scam: लालू यादव के बेटे तेज प्रताप और बेटी हेमा यादव को मिली बड़ी राहत, जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में कोर्ट ने दी जमानत

लालू यादव के बेटे तेज प्रताप और बेटी हेमा यादव को मिली बड़ी राहत, जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में कोर्ट ने दी जमानत
  • तेज प्रताप-हेमा यादव को मिली जमानत
  • लैंड फॉर जॉब स्कैम में थे आरोपी
  • 24 फरवरी को भेजा था समन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जमीन के बदले नौकरी घोटाला (Land for Job Scam) मामले में राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के बेटे तेज प्रताप और बेटी हेमा यादव को बड़ी राहत मिली है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मंगलवार (11 मार्च) को तेज प्रताप, हेमा यादव सहित अन्य आरोपियों को जमान दे दी है। अदालत ने आरोपियों को 50 जहाज रुपये के सिक्योरिटी बॉन्ड और इतनी राशिक के मचलते पर बेल दे दी है। आपको बता दें कि, इस केस में केंद्रीय एजेंसी सीबीआई द्वारा दाखिल की गई चार्जशीट पर दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने 25 फरवरी 2025 को लालू यादव, पत्नी राबड़ी देवी, 2 बेटियों और बेटे तेजप्रताप यादव सहित अन्य आरोपियों को समन भेजा था और 11 मार्च को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा था।

कितने लोगों पर लगा आरोप?

जानकारी के मुताबिक, जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में लालू यादव और उनके परिवार सहित कुल 78 लोगो पर मामला दर्ज है। इनमें से 30 सरकारी अधिकारी बताए जा रहे हैं। सीबीआई ने साल 2022 में केस दर्ज किया था। सीबीआई ने कई जगहों पर छापेमारी की और सबूत जुटाए ताकि केस को ठोस बनाया जा सके।

जानें क्या है पूरा मामला?

आरजेडी प्रमुख पर भ्रष्टाचार, धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है। लालू यादव पर आरोप है कि साल 2004-2009 में जब लालू यादव रेल मंत्री थे तब उन्होंने लोगों को रेलवे में नौकरी देने के बदले में जमीन अपने परिवार के नाम करवाई। लालू यादव ने मुंबई, जबलपुर, जयपुर, कोलकाता और हाजीपुर में नौकरियां दी। हालांकि अब देखना होगा कि 11 मार्च को लालू यादव और उनके परिवार को कोर्ट की तरफ से राहत मिलती है या उनकी मुश्किलें और बढ़ती हैं?

Created On :   11 March 2025 1:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story