west bengal accident: बंगाल के दक्षिण 24 परगना में बड़ा हादसा, सिलेंडर विस्फोट के बाद बड़ा धमाका, 7 की मौत

- पं. बंगाल के दक्षिण 24 परगना में हुआ बड़ा हादसा
- घर में हुआ भीषण सिलेंडर ब्लास्ट
- 7 की मौत, अन्य कई बुरी तरह घायल
डिजिटल डेस्क, कोलकाता। पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में सोमवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। यहां के ढोलाहाट इलाके में हुए भीषण विस्फोट में सात लोगों की मौत हो गई। यह धमाका एक घर में सिलेंडर फटने और वहां रखे पटाखों में विस्फोट होने से हुआ। धमाके में पूरा घर तहस-नहस हो गया।
पटाखे बनाने का काम करता था परिवार
मिली जानकारी के मुताबिक विस्फोट ढोलाहाट इलाके में रहने वाले बनिक परिवार के घर में हुआ। यह परिवार लंबे समय से पटाखे बनाने का काम करता था। घर में 11 सदस्य रहते थे, 7 के शव बरामद कर लिए गए हैं जबकि अन्य चार अभी लापता बताए जा रहे हैं। इस धमाके के कारण घर में रखे पटाखों में ब्लास्ट हो गया। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि घूरा घर तहस-नहस हो गया। हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया।
मरने वालों में तीन बच्चे शामिल
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हादसे में घर में रहने वाले 11 सदस्यों में से 7 की मौत हो गई जबकि अन्य लोग बुरी तरह घायल हो गए। मृतकों में तीन बच्चे भी शामिल हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरु किया।
Created On :   1 April 2025 2:15 AM IST