Maha Kumbh 2025: अब तक 51.47 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने लगाई पवित्र डुबकी, आज उमड़ी भारी भीड़

अब तक 51.47 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने लगाई पवित्र डुबकी, आज उमड़ी भारी भीड़
  • 51.47 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने लगाई पवित्र डुबकी
  • आज महाकुंभ के उमड़ी भारी भीड़
  • महाकुंभ में जारी है आस्था की भीड़

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रयागराज में महाकुंभ मेला जारी है। पवित्र स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। 15 फरवरी तक दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक समागम में 51.47 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु पवित्र डुबकी लगा चुके हैं। बता दें कि, प्रयागराज में महाकुंभ में पवित्र स्नान करने के बाद श्री राम जन्मभूमि मंदिर में दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है।

महाकुंभ के संगम में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 51.47 करोड़ के आंकड़े को पार कर चुकी है। लेकिन, आस्था का सिलसिला अभी थमा नहीं है। देश और विदेश से हर रोज लाखों की संख्या में लोग संगम तट पर पहुंच रहे हैं। वैसे तो 12 वर्षों के इंतजार के बाद आने वाले इस महाकुंभ में स्नान मात्र से ही व्यक्ति को कई तरह के धार्मिक लाभ मिल जाते हैं। लेकिन, इस महा मेले में अमृत या यानि कि शाही स्नान का बड़ा महत्व है।

महाकुंभ में जारी है आस्था की भीड़

13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ में पहला अमृत स्नान 14 जनवरी मंगलवार को मकर संक्राति के मौके पर था। इसके बाद 29 जनवरी बुधवार को मौनी अमावस्या पर, फिर 03 फरवरी सोमवार को बसंत पंचमी के मौके पर और बीते दिनों 12 फरवरी बुधवार को माघ पूर्णिमा के अवसर पर हुआ। वहीं, अगला और अंतिम स्नान 26 फरवरी बुधवार को महाशिवरात्रि को स्नान होगा। इसी के साथ भव्य और दिव्य महाकुंभ का समापन होगा।

Created On :   16 Feb 2025 9:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story