बदलापुर घटना पर सरकार पर दबाव: महाराष्ट्र बंद के ऐलान से पीछे हटे शरद पवार, बॉम्बे हाईकोर्ट का ये आदेश बना वजह

महाराष्ट्र बंद के ऐलान से पीछे हटे शरद पवार, बॉम्बे हाईकोर्ट का ये आदेश बना वजह
  • महाराष्ट्र बंद के ऐलान से पीछे हटे शरद पवार
  • बॉम्बे हाईकोर्ट का ये आदेश बना वजह
  • बदलापुर घटना पर सरकार पर दबाव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बदलापुर घटना को लेकर महाराष्ट्र में विपक्ष के नेता शिंदे-फडणवीस सरकार पर हमलावर है। विपक्ष की ओर से 24 अगस्त को महाराष्ट्र बंद का ऐलान किया गया था। लेकिन अब एनसीपी एसपी के प्रमुख शरद पवार महाविकास आघाड़ी द्वारा बुलाए गए महाराष्ट्र बंद में शामिल नहीं होंगे। शरद पवार ने ऐसा फैसला महाराष्ट्र बंद को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश पर किया है। अदालत के फैसले पर उन्होंने कहा कि हमारे पास समय नहीं है कोर्ट का जवाब देने के लिए इसलिए कल हम बंद में शामिल नहीं होंगे। ऐसे में अब कल बुलाए गए 'महाराष्ट्र बंद' को MVA गठबंधन ने वापस ले लिया है।

शरद ने रखी अपनी बात

शरद पवार ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, "बदलापुर घटना के मद्देनजर कल 24 अगस्त 2024 को राज्यव्यापी सार्वजनिक बंद का आह्वान किया गया था। दो मासूम बच्चियों के साथ किया गया अत्याचार बेहद घिनौना था। इसके खिलाफ समाज में प्रबल जनभावनाएं उभरी हैं. ये इस मामले पर सरकार का ध्यान खींचने की एक कोशिश थी। यह बंद भारत के संविधान के मौलिक अधिकारों के दायरे में था। हालांकि माननीय बॉम्बे हाई कोर्ट ने फैसला सुनाया है कि बंद असंवैधानिक है।''

सोशल मीडिया पर पवार ने आगे लिखा, ''उक्त निर्णय के विरूद्ध समय सीमा के कारण सुप्रीम कोर्ट में तत्काल अपील संभव नहीं है। चूंकि भारतीय न्यायपालिका एक संवैधानिक संस्था है, इसलिए अनुरोध है कि संविधान का सम्मान करते हुए कल के बंद को वापस ले लिया जाए।''

उद्धव ठाकरे ने बंद की अपील की

इधर, महाविकास आघाड़ी के नेता उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को लोगों से महाराष्ट्र बंद में शामिल होने की अपील की थी। उन्होंने कहा, "कई लोगों को लगने लगा है कि स्कूल में लड़कियां सुरक्षित नहीं हैं। कल (शनिवार) के बंद में सिर्फ महाविकास अघाड़ी ही नहीं, बल्कि सभी नागरिक हिस्सा लेंगे। बंद दोपहर 2 बजे तक जारी रहेगा। कल के बंद के दौरान बस और ट्रेन सेवाएं भी बंद होनी चाहिए। आप किसी भी धर्म या जाति के हों, लेकिन अपनी बेटियों और बहनों की सुरक्षा के लिए इस बंद को सफल बनाएं।" हालांकि, अब कल बुलाए गए 'महाराष्ट्र बंद' को MVA गठबंधन ने वापस ले लिया है।

Created On :   23 Aug 2024 1:23 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story