पुलिस के लाठीचार्ज से मची भगदड़: बिहार के जहानाबाद में सिद्देश्वर नाश मंदिर में भगदड़ मचने से सात लोगों की मौत
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार के जहानाबाद में बड़ा हादसा हो गया। यहां सिद्देश्वर नाथ मंदिर में भगदड़ मचने से सात लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में पांच महिलाएं, एक पुरुष और एक बच्चा शामिल है। घायल लोगों को जहानाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आशंका जताई जा रही है कि घटना में हुई मौतों का आंकड़ा अभी भी बढ़ सकता है। सावन के चौथे सोमवार होने के चलते भारी तादाद में श्रद्धालुओं की भीड़ मखदुमपुर के बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर पहुंचे।
खबरों के मुताबिक सावन के चौथे सोमवार के चलते जल चढ़ाने के लिए बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी थी। भीड़ ज्यादा होने के वजह से धक्का-मुक्की हुई। ऐसे में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। जिसकी वजह से अचानक वहां भगदड़ मच गई, श्रद्धालु एक-दूसरे पर गिरने लगे। इस दौरान भीड़ में दबने के चलते एक-एक कर सात लोगों की मौत हो गई। पुलिस-प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है।
जहानाबाद SHO दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने कहा डीएम और एसपी ने घटनास्थल का दौरा किया और वे स्थिति का जायजा ले रहे हैं। हम परिवारों (मृतकों और घायलों के) से मिल रहे हैं और उनसे पूछताछ कर रहे हैं। हम लोगों (मृतकों) की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं, इसके बाद हम शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजेंगे। कुल 7 लोगों की मौत हो गई है।
जहानाबाद DM अलंकृता पांडे ने ANI से कहा, "जहानाबाद जिले के मखदुमपुर में बाबा सिद्धनाथ मंदिर में भगदड़ में 7 लोगों की मौत हो गई और 9 घायल हो गए। हम हर चीज पर नजर रख रहे हैं और अब स्थिति नियंत्रण में है।
Created On :   12 Aug 2024 4:58 AM GMT