Pahalgam Attack: अब तक 9 आतंकियों के घर ध्वस्त, पहलगाम आतंकी हमले के बाद 'NO MERCY' मूड में भारतीय सेना

- सुपर एक्टिव मोड में भारतीय सेना
- पहलगाम हमले के बाद आतंकियों के घर तबाह
- 26-28 ने गंवाई थी जान
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना सुपर एक्टिव मोड में आ गई है। लगातार आतंकियों के घरों को ध्वस्त करने का सिलसिला जारी है। 22 अप्रैल को हुए हमले के बाद से अब तक आर्मी ने 9 आतंकवादियों के घर मिट्टी में मिला दिए है। खबर है कि शनिवार रात (27 अप्रैल) से रविवार (27 अप्रैल) सुबह तक चार और घर तबाह कर दिए गए। जानकारी के मुताबिक, इन 4 आतंकियों में एक लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी फारूक अहमद जोकि का घर भी शामिल है। आतंकी कुपवाड़ा के कलारूस का निवासी था।
एक रात में 4 घर ध्वस्त
जानकारी के मुताबिक, फारूक अहमद इस समय पाकिस्तान में है। इसके अलाबा भारतीय सेना ने शोपियां जिले में सक्रिय आतंकवादी अदनान शफी डार पुत्र मोहम्मद शफी डार के घर को मलबे में तब्दील कर दिया है। अदनान एक साल से लश्कर और TRF से जुड़ा है। नाज कॉलोनी बांदीपोरा का रहने वाला आतंकी जमीन अहमद शीर गोजरी के खिलाफ तीसरी कार्रवाई की गई। भारतीय सेना ने आतंकी आमिर नजीर का घर भी ढहा दिया। आमिर एक साल से आतंकी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का हिस्सा बना।
सेना का तलाशी अभियान
पहलगाम आतंकी हमले के बाद इंडियन आर्मी आतंकियों के खिलाफ कड़े कदम उठाने में जुटी हुई है। वहीं, भारत ने भी पाकिस्तान के खिलाफ बड़े फैसले ले कर पड़ोसी मुल्क की खटिया खड़ी कर दी है। दूसरी ओर देशभर में इसका गुस्सा है। लोग लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
Created On :   27 April 2025 9:38 AM IST