एससीआर रेलवे अप्रेंटिस भर्ती: भारतीय रेलवे ने निकाली 4 हजार से भी ज्यादा पदों पर वैकेंसियां, जानें आवेदन से लेकर पेपर तक सभी जरूरी जानकारियां

भारतीय रेलवे ने निकाली 4 हजार से भी ज्यादा पदों पर वैकेंसियां, जानें आवेदन से लेकर पेपर तक सभी जरूरी जानकारियां
  • इंडियन रेलवे ने निकाली हजारों भर्तियां
  • अप्रैंटिसशिप का सुनहरा मौका
  • ऐसे कर सकते हैं आराम से आवेदन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रेलवे में काम करने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। दसवीं और आईटीआई पास करने वाले युवाओं के लिए साउथ सेंट्रल रेलवे ने एक शानदार अवसर निकाला है। रेलवे ने अप्रेंटिसशिप के भीषण पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।

आवेदन की प्रक्रिया हुई शुरू

इस भर्ती में आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। साथ ही, उम्मीदवार 27 जनवरी 2025 तक ही आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार यहां दिए गए स्टेप्स की मदद लेकर भर्ती अभियान के लिए आवेदन कर सकते हैं।

4232 पदों पर होगी भर्ती

इस भर्ती अभियान की मदद से ही साउथ सेंट्रल रेलवे में अप्रेंटिसशिप के कुल 4232 पदों पर भर्ती की जाएगी। भर्ती के लिए उम्मीदवारों को तय की हुई तारीख के अंदर ही आवेदन करवाना होगा। आखिरी तारीख निकल जाने के बाद उम्मीदवारों को आवेदन करने का मौका नहीं मिलेगा।

क्या हैं जरूरी शैक्षणिक योग्यताएं?

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10वीं कक्षा पास किया होना अनिवार्य है। साथ ही उसके पास संबंधित ट्रेड में ITI सर्टिफिकेट भी होना जरूरी है।

क्या है आयु सीमा?

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र कम से कम 15 साल तक तय की गई है। वहीं, उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 24 साल तय की गई है। आवेदन करने वाले आरक्षित श्रेणी को नियमानुसार छूट प्रदान कर दी जाएगी।

कितनी है आवेदन फीस?

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान भी करना होगा। अप्लाई करने वाले सामान्य श्रेणी के कैंडिडेट्स को 100 रुपये का शुल्क देना होगा। वहीं, एससी/एसटी/महिला/पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के कैंडिडेट्स को शुल्क भुगतान से छूट प्रदान की गई है। अधिक डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं।

क्या है आवेदन की प्रक्रिया?

सबसे पहले उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट scr.indianrailways.gov.in पर जाना होगा। उसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन करें जिसके लिए न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद उम्मीदवार अपना फॉर्म भर सकता है। जिसके लिए उम्मीदवार को आवश्यक जानकारी के साथ-साथ जरूरी पेपर्स अपलोड करने होंगे। फिर एप्लिकेशन पर फीस जमा करनी होगी। इसके बाद फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास रख लें।

Created On :   6 Jan 2025 4:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story