बम धमकी मामला: देश में लगातार मिल रही बम धमकी पर संजय सिंह का बड़ा बयान, मोदी सरकार पर साधा निशाना

देश में लगातार मिल रही बम धमकी पर संजय सिंह का बड़ा बयान, मोदी सरकार पर साधा निशाना
  • बम धमकी पर भड़के 'आप' नेता संजय सिंह
  • देश में लगातार मिल रही बम धमकी
  • 'आप' नेता मोदी सरकार पर साधा निशाना

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में आए दिन फ्लाइट, मंदिर, स्कूल और होटल को बम से उड़ाने की धमकी मिल रही है। हालांकि, अभी तक केंद्र सरकार की ओर से इस मामले में बड़ृी सफलता हाथ नहीं लगी है। सरकार ने सारे चीजों पर एक्शन जरूर लिया है। फ्लाइट को धमकी देने वाले लोगों को जीवन में कभी हवाई सेवा देने से वंचित करने का आदेश दिया है। इस बीच बम धमकी मामले को लेकर मंगलवार को आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने केंद्र सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि देश में सुरक्षा को लेकर दहशत, डर और भय का माहौल है। बम की मिल रही धमकियों पर तुरंत केंद्र सरकार को एक्शन लेना चाहिए।

आप नेता का तंज

आप नेता संजय सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी की सरकार में सुरक्षा की ये हालत है कि देश दहशत, डर और भय से विचलित है। एयरलाइंस को उड़ाने की धमकी मिल रही है। मंदिरों को उड़ाने की धमकी मिल रही है। स्कूलों को उड़ाने की धमकी मिल रही है। यहां तक कि मोदी सरकार में देश की संसद तक सुरक्षित नहीं है।

उन्होंने आगे कहा कि देश के अलग अलग राज्यों में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां मिल रही हैं। मैं ये पूछना चाहता हूँ कि प्रधानमंत्री मोदी जी सुरक्षा के इतने संवेदनशील मुद्दे पर चुप क्यों हैं? इस पूरे मसले पर मोदी सरकार ने अब तक क्या काम किया है? सुरक्षा के लिए क्या क्या कदम उठाये गए? ये धमकियाँ देने वाले कौन हैं और इनका इतना दुस्साहस कैसे हो गया? देश के प्रधानमंत्री मोदी जी और गृहमंत्री अमित शाह को सामने आकर स्पष्टीकरण देना चाहिए।

जानें पूरा मामला

देश में आए दिन फ्लाइट को बम से उठाने की धमकी मिल रही है। जिसके चलते विमान की बार-बार जांच हो रही है। हाल ही में राजधानी दिल्ली सहित देश के अलग-अलग राज्यों के स्कूलों, होटलों और मंदिरों को बम से उठाने की धमकी मिली है। आरोपी मेल के जरिए बम की धमकी दे रहे हैं। जिस पर सरकार कार्रवाई करने में लगी हुई है। लेकिन अभी तक कोई बड़ी सफलता हाथ नहीं लगी है। पुलिस धमकी देने वाले बड़े माफिया सिंडिकेट को पकड़ने में लगी हुई है। जांच जारी है।

Created On :   29 Oct 2024 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story