महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024: संजय राउत समेत शिवसेना (UBT) के तीन नेताओं पर बीजेपी में शामिल होने का दबाव, पार्टी प्रवक्ता ने किया बड़ा खुलासा
- चुनाव से पहले राउत का बड़ा दावा
- राउत ने मोदी-योगी को जमकर घेरा
- बीजेपी में आने का था दबाव- शिवसेना-यूबीटी नेता
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव होने में अब कुछ ही दिनों का समय बाकी है। सभी पार्टियां प्रचार-प्रसार में जुटी हुई हैं। साथ ही, दल एक दूसरे पर जोरदार निशाना साध रहे हैं जिससे राजनीतिक गलियारों गर्मा-गर्मी की स्थिति बनी हुई है। इस कड़ी में शुक्रवार (8 नवंबर) को शिवसेना-यूबीटी नेता संजय राउत का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सिर्फ और सिर्फ बांटने का काम करती है। इतना ही नहीं बल्कि राउत ने दावा किया कि उनके साथ-साथ पार्टी के 3 अन्य नेताओं के ऊपर बीजेपी में शामिल होने का दबाव बनाया गया था।
हमारे ऊपर था दबाव- राउत
संजय राउत ने दावा किया कि- हमारे ऊपर भाजपा में शामिल होना का दबाव था। अनिल देशमुख और अनिल परब पर भी यही दबाव था। बीजेपी वाले हम पर दबाव डाल रहे थे। बीजेपी वाले खुद तो बंटे ही हुए हैं लेकिन अब दूसरे को भी बांट रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का परिवार एक नहीं है और बंटने और कटने की बात कर रहे हैं। सीएम योगी अपने परिवार के साथ नहीं रहते है और बंटने की बात कर रहे हैं। योगी चार भाई अलग रहते हैं और बंटने की बात कर रहे हैं।
राउत ने लगाए बीजेपी पर आरोप
राउत ने कहा- अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी के नेता प्रफुल्ल पटेल और शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) नेता प्रताप सरनाईक जो कह रहे हैं उसका कोई मतलब नहीं है। इन लोगों ने ED से बचने के लिए पार्टी छोड़ दी। जब मुझ पर भी दबाव बनाया गया था, तब मैंने उपराष्ट्रपति को लेटर लिखा था। कई लोगों के ऊपर पार्टी छोड़ने और भाजपा में शामिल होने का दबाव था, ताकि कमजोर दिल वाले लोग पार्टी छोड़ दें।
यह भी पढ़े -महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव मांडवी में पकड़ी गई 2.80 करोड़ रुपये से भरी एक वैन
कब हैं महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव?
महाराष्ट्र की कुल 288 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 20 नवंबर को मतदान होंगे। 29 अक्टबर को नामांकन की अंतिम तारीख थी। सभी नामांकन पत्रों की जांच 30 अक्टूबर को हुई। वहीं, 4 नवंबर को नामांकन वापस लेने की लास्ट डेट थी। जिसके बाद 23 नवंबर को नतीजों का एलान होगा।
Created On :   8 Nov 2024 6:21 PM IST