महाराष्ट्र सियासत: संजय राउत ने फिर उठाया बांग्लादेशी घुसपैठियों का मुद्दा, दिया अमेरिका का उदाहरण, मिलिंद देवड़ा ने लिखी सीएम फडणवीस को चिट्ठी
- महाराष्ट्र में बांग्लादेशी घुसपैठियों पर सियासत जारी
- राउत ने दिया अमेरिका का उदाहरण
- देवड़ा ने लिखा फडणवीस को खत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र में रोहिंग्या शरणार्थियों और बांग्लादेशी घुसपैठियों को लेकर हंगामा मचा हुआ है। विपक्ष के नेता लगातार केंद्रीय गृह मंत्री अमिश शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के सामने सवाल खड़े कर रहे हैं। यह सभी सवाल राजधानी मुंबई की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हैं। इस बीच बुधवार (22 जनवरी) को शिवसेना-यूबीटी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने भी इसी मुद्दे को लेकर अपनी आवाज उठाई है। साथ ही, अमेरिका का उदाहरण भी दिया। उन्होंने कहा कि यूएस में 17 हजार भारतीयों को निकाला जा रहा है।
अमेरिका में 17 हजार भारतीयों को निकाला जा रहा
संजय राउत ने कहा कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है, न केवल बांग्लादेशियों बल्कि अवैध रूप से भारत में आने वाले हर विदेशी को वापस भेजा जाना चाहिए। अमेरिका में 17,000 भारतीयों को निकाला जा रहा है, वह अवैध नहीं हैं लेकिन फिर भी निकाले जा रहे हैं। भारत में, इसकी जिम्मेदारी महाराष्ट्र के गृह मंत्री यानी देवेंद्र फडणवीस की है। इसलिए इस सांसद को सीएम फडणवीस के पास जाना चाहिए। लेकिन वह इस मुद्दे को केवल चुनावों के दौरान ही क्यों उठाते हैं?
यह भी पढ़े -अनिल देशमुख ने सीएम फडणवीस को लिखा पत्र, लाडली बहनों को 2100 रुपये देने का किया आग्रह
सांसद देवड़ा ने लिखा फडणवीस को खत
शिवसेना सांसद मिलिंद देवड़ा ने कहा कि मैंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री (देवेंद्र फडणवीस) को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि जहां भी कोई बांग्लादेशी अवैध रूप से रह रहा है, उसे जल्द से जल्द वापस भेजा जाना चाहिए। सैफ अली खान के घर पर जो घटना हुई, वह बेहद चिंताजनक है। मुंबई को और सुरक्षित बनाने के लिए इस ऑडिट की जरूरत है।
केजरीवाल ने भी उठाए थे सवाल
आपको बता दें कि, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी बांग्लादेशी घुसपैठियों और रोहिंग्या शरणार्थियों का मुद्दा उठाया था। उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से पूछा था कि सीमा पार कर बांग्लादेशी घुसपैठ और रोहिंग्या शरणार्थी भारत के अंदर कैसे आए? केजरीवाल ने शाह से इस सवाल का जवाब मांगा था। उन्होंने कहा था कि इसे लेकर गृहमंत्री शाह को जवाब देना चाहिए। यह भी पढ़े -एमपी के तापमान में आई गिरावट, उमस छुड़ा रहा है लोगों के पसीने, वापस से होगा ठंड का दौर शुरू, जानें कैसा रहने वाला है आपके शहर का तापमान
Created On :   22 Jan 2025 11:47 AM IST