असदुद्दीन ओवैसी का बयान: संभल के जामा मस्जिद के सामने पुलिस चौकी बनने पर नाराज हुए ओवैसी, उठाए सवाल, कहा- इलाके में 5 लोगों की मौत का जिम्मेदार कौन?
- संभल के जामा मस्जिद पर नाराज हुए ओवैसी
- मजबूती के साथ AIMIM दिखा रही अपना प्रदर्शन
- AIMIM की तैयारी हुई चालू
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। संभल जामा मस्जिद के सामने पुलिस चौकी बनाने पर एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने नाराजगी जताई है। उन्होंने उत्तर प्रदेश की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि, संभल में पांच बेगुनाहों को मार दिया गया है। यहां के मुस्लिम इलाकों में सरकार को स्कूल का निर्माण करना चाहिए लेकिन सरकार की मानसिकता सांप्रादायिक है।
एआईएमएआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि, संभल के मुसलमान पर शक किया जा रहा है। ओवैसी ने निशाना साधते हुए सवाल खड़ा किया है कि इलाकों में जिन पांच लोगों की मौत हुई है, उसका जिम्मेदार कौन है?
दिल्ली में शानदार प्रदर्शन कर रही एआईएमआईएम
असदुद्दीन ओवैसी ने कई दंगों और हमलों पर भी चर्चा की है। जिस पर उन्होंने कई सारे सवाल भी किए हैं, कि सिख दंगे कब हुए थे। इतना ही नहीं सिखों के दंगे में जो लोग शामिल थे उनका टिकट दिया गया है। मालेगांव की घटना भी किस सरकार के समय हुई थी? ओवैसी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कहा है कि, उनकी पार्टी मजबूती के साथ लड़ने के लिए तैयार है और वो मजबूती के साथ लड़ भी रही है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए ओवैसी की तैयारी
दिल्ली विधानसभा अगले साल होने जा रहे हैं। असदुद्दीन की पार्टी भी मैदान में उतर चुकी है। ओवैसी की एआईएमआईएम ने 70 विधानसभा सीटों में से 10 पर अपने उम्मीदवार उतारने की तैयारी में है। पार्टी ने पहले ही दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को मुस्तफाबाद से टिकट दे दिया था। इसके अलावा पार्टी अभी बची हुई 9 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की ताक में है।
Created On :   30 Dec 2024 4:05 PM IST