Pranab Mukherjee Memorial: राजघाट पर बनेगा पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का स्मारक, केंद्र सरकार ने जारी किया आदेश, पीएम मोदी से मिली बेटी शर्मिष्ठा

राजघाट पर बनेगा पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का स्मारक, केंद्र सरकार ने जारी किया आदेश, पीएम मोदी से मिली बेटी शर्मिष्ठा
  • प्रणव मुखर्जी के स्मारक को लेकर केंद्र सरकार का बड़ा फैसला
  • केंद्रीय शहरी और आवास मंत्रालय ने जारी किया आदेश
  • बेटी शर्मिष्ठा ने केंद्र सरकार और पीएम मोदी का जताया आभार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का स्मारक बनाने का आदेश दिया है। सरकार के फैसले के लिए प्रणव मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा ने केंद्र सरकार और पीएम मोदी का आभार जताया है। उन्होंने पीएम मोदी ने मुलाकात भी की है, जिसकी तस्वीरें उन्होंने एक्स पर पोस्ट की हैं।

उन्होंने एक्स पर लिखा, "माननीय प्रधानमंत्री से मुलाकात हुई। पीएम नरेंद्र मोदी जी और उनकी सरकार को मेरे बाबा के लिए स्मारक बनाए जाने के फैसले के लिए तह-ए-दिल से शुक्रिया और आभार।"

'राजकीय सम्मान मांगना नहीं चाहिए'

उन्होंने आगे कहा, "हमने इसकी मांग नहीं की थी लेकिन इसके बावजूद ये फैसला लिया गया। प्रधानमंत्री के इस अप्रत्याशित लेकिन शालीन भाव से बेहद अभिभूत हूं।" उन्होंने प्रणव मुखर्जी का जिक्र करते हुए लिखा, 'बाबा कहते थे कि राजकीय सम्मान मांगना नहीं चाहिए, ये मिलना चाहिए। मैं बहुत आभारी हूं कि पीएम मोदी ने बाबा की याद में ऐसा किया। यह बाबा के लिए मायने नहीं रखता है, जहां वह हैं तारीफ या आलोचना से परे। लेकिन उनकी बेटी के लिए इस खुशी का बयां कर पाने के लिए शब्द नहीं है।'

क्या है आदेश में?

केंद्रीय शहरी और आवास मंत्रालय ने अपने आदेश में लिखा, "सक्षम प्राधिकारी ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय श्री प्रणब मुखर्जी की समाधि स्थापित करने के लिए "राष्ट्रीय स्मृति" परिसर (राजघाट परिसर का एक भाग) के अंदर एक नियत स्थल को मंजूरी दे दी है।"

Created On :   7 Jan 2025 10:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story