प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज के बीच कई अहम मुद्दों पर चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज के बीच कई अहम मुद्दों पर चर्चा
  • ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पीएम मोदी
  • मोदी और ऑस्ट्रेलिया पीएम के बीच हुई बातचीत
  • सिडनी में ज्वाइंट प्रेस स्टेटमेंट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज द्वारा सिडनी में ज्वाइंट प्रेस स्टेटमेंट करने के बाद दोनों नेताओं ने बातचीत की। पीएम मोदी ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। पीएम मोदी ने पीएम अल्बनीज के साथ द्विपक्षीय मीटिंग की।

ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीज ने कहा ऑस्ट्रेलिया और भारत दोनों देशों में नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं। हमारे दोनों देशों में पहले से ही बहुत मजबूत दोस्ती है और हमारे भारतीय-ऑस्ट्रेलियाई समुदाय ने बहुत योगदान दिया है। पीएम मोदी के साथ मिलकर हम भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच संबंधों को और भी मजबूत बना रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के गवर्नर-जनरल डेविड हर्ले से मुलाकात की। इस दौरान ऑस्‍ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीज भी मौजूद रहे।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत ऑस्ट्रेलिया संबंधो का परिप्रेक्ष्य केवल दो देशों तक सीमित नहीं है। यह क्षेत्रीय स्थिरता, शांति और विश्व कल्याण से भी जुड़ा है। क्वाड समिट में प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीज के साथ हमने इंडो-पैसिफिक पर भी चर्चा की। भारत ऑस्ट्रेलिया सहयोग ग्लोबल साउथ की प्रगति में भी लाभकारी हो सकते हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि क्रिकेट की भाषा में कहूं तो हमारे और ऑस्ट्रेलिया के संबंध टी 20 मोड में आ गए हैं। ऑस्ट्रेलिया में भारतीय समुदाय दोनों देशों के बीच जीवित पुल है। आज प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज से वार्ता में हमने अगले दशक में अपनी व्यापक रणनीतिक साझेदारी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की बात की। नए क्षेत्रों में आपसी सहयोग की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की।

क्रिकेट की भाषा में कहूं तो हमारे और ऑस्ट्रेलिया के संबंध टी 20 मोड में आ गए हैं। ऑस्ट्रेलिया में भारतीय समुदाय दोनों देशों के बीच जीवित पुल है। आज प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज से वार्ता में हमने अगले दशक में अपनी व्यापक रणनीतिक साझेदारी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की बात की। नए… pic.twitter.com/V0jfCtDjIV

Created On :   24 May 2023 8:39 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story