पुंछ में भीषण हादसा: गहरी खाई में गिरा सेना का वाहन, 5 जवानों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

गहरी खाई में गिरा सेना का वाहन, 5 जवानों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
  • जम्मू कश्मीर में फिर हादसे का शिकार हुआ सेना का वाहन
  • 350 फीट गहरी खाई में गिरा वाहन
  • बचाव अभियान जारी

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां के बलनोई इलाके में सेना एक वाहन रास्ता भटक कर गहरी खाई में गिर गया। बताया जा रहा है कि इस घटना के कई सैनिक घायल हुए हैं। सूचना मिलते हुए सेना के अधिकारी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरु कर घायल जवानों को अस्पताल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी।

350 गहरी खाई में गिरा वाहन

मिली जानकारी के मुताबिक इस वाहन में 8 जवान सवार थे, जो कि घायल हुए हैं। नीलम हेडक्वाटर से बलनोई घोरा पोस्ट की तरफ जा रही 11 एमएलआई का वाहन घोरा पोस्ट पर पहुंचते ही हादसे का शिकार हो गई। गाड़ी करीब 350 फीट गहरी खाई में गिर गई।

सेना की ओर से इस हादसे की जानकारी देते हुए कहा गया कि पुंछ सेक्टर में सेना के एक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से 5 जवानों की मौत हो गई। रेसक्यू ऑपरेशन जारी है और घायलों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

पिछले महीनें हुईं थी ऐसी ही घटनाएं

बता दें कि पिछले महीने भी ऐसा ही एक्सीडेंट जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में हुआ था। इसमें एक सैन्यकर्मी की मौत हो गई थी। वहीं, एक अन्य घायल हो गया था। 4 नवंबर को हुई यह दुर्घटना कालाकोट के बडोग गांव के नजदीक हुई थी। हादसे में गंभीर रूप से घायल जवानों को तुरंत पास के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था।

इसके अलावा 2 नवंबर को राज्य के रियासी जिले में भी एक कार फिसलकर गहरी खाई में गिर गई थी। इस हादसे में कार सवाल महिला और उसके छोटे बच्चे समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। वहीं तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

Created On :   24 Dec 2024 8:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story