बिहार के पटना में हंगामा!: BPSC अभ्यर्थियों के खिलाफ पुलिस ने किया लाठीचार्ज, परीक्षा रद्द करने की कर रहे थे मांग

BPSC अभ्यर्थियों के खिलाफ पुलिस ने किया लाठीचार्ज, परीक्षा रद्द करने की कर रहे थे मांग
  • BPSC अभ्यर्थियों के खिलाफ पुलिस ने किया लाठीचार्ज
  • परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे थे अभ्यर्थी
  • बीपीएससी कार्यालय का घेराव करने पहुंचे थे अभ्यर्थी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार की राजधानी पटना में बुधवार को BPSC अभ्यर्थियों के खिलाफ पुलिस ने लाठीचार्ज किया। ये अभ्यर्थी BPSC कार्यालय का घेराव करने जा रहे थे। जिसके चलते पुलिस ने अभ्यर्थियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है। जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि अभ्यर्थियों को पुलिस ने जमकर पीटा है। जिसके चलते कई अभ्यर्थी घायल हो गए हैं।

बीपीएससी कार्यालय का घेराव करने पहुंचे थे अभ्यर्थी

अभ्यर्थी 18 दिसंबर से लगातार गर्दनीबाग में धरना प्रदर्शन पर बैठे हुए हैं। आज आंदोलन का आठवां दिन था। ऐसे में अभ्यर्थी सुनवाई नहीं होने के चलते बीपीएससी कार्यालय का घेराव करने पहुंचे थे। बता दें कि, बीपीएससी ने केवल पटना के बापू परीक्षा परिसर केंद्र की परीक्षा रद्द की है। लेकिन अभ्यर्थी सभी परीक्षा केंद्र के री एग्जाम की मांग कर रहे हैं।

जानें पूरा मामला

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर अभ्यर्थियों का सपोर्ट किया था। वहीं, पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने भी 12 घंटे से ज्यादा समय तक अभ्यर्थियों के साथ बैठे थे।

बता दें कि, बिहार लोक सेवा आयोग ने 13 दिसंबर को 70वीं बीपीएससी पिटी परीक्षा हुई थी। इसके लिए 950 परीक्षा केंद्र पर परीक्षा आयोजित की गई थी। इसमें 4 लाख 83 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे। पटना के बापू परीक्षा परिसर पर 12000 पैसा अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे थे। लेकिन वहां जमकर हंगामा हुआ था। इसके बाद बीपीएससी ने बापू परीक्षा परिसर की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। अब इन लोगों की परीक्षा आगामी 4 जनवरी को दोबारा परीक्षा ली जाएगी।

कांग्रेस ने बिहार सरकार पर साधा निशाना

कांग्रेस ने कहा कि बिहार में BPSC परीक्षा में धांधली के खिलाफ बेरोजगार युवा कई दिन से प्रदर्शन कर रहे थे। आज बिहार सरकार ने पुलिस भेजकर युवाओं पर लाठी चलवाई। वीडियो में दिख रहा है कि युवा हाथ जोड़ रहे हैं, दया की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन बिहार की बेरहम पुलिस सरकार के आदेशों का पालन करती रही। ये हालात सिर्फ बिहार के युवाओं के नहीं है, आज पूरे देश में युवा नौकरी और रोजगार के लिए लाठी खाने को मजबूर हैं।

Created On :   25 Dec 2024 8:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story