पटना लाठीचार्ज मामला: BPSC छात्रों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटने पर पप्पू यादव ने जताई नाराजगी, 1 जनवरी को बिहार बंद का किया ऐलान

BPSC छात्रों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटने पर पप्पू यादव ने जताई नाराजगी, 1 जनवरी को बिहार बंद का किया ऐलान
  • बिहार में बीपीएसएसी छात्रों से हुई मारपीट
  • बीपीएसएसी कार्यालय का घेराव करने पर पुलिस ने की लाठीचार्ज
  • घटना पर पूर्निया सांसद पप्पू यादव ने जताई नाराजगी

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार की राजधानी पटना स्थित बीपीएसएसी कार्यालय का घेरव कर रहे छात्रों पर बुधवार को पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। इस मामले पर पूर्निया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने छात्रों को क्रूरता से पीटने के लिए पुलिस पर नाराजगी जाहिर की है। इस घटना के बाद पूर्निया सांसद ने 1 जनवरी को पटना बंद की घोषणा कर दी है। इस बात की पुष्टि उन्होंने पूर्णिया में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में की।

पप्पू यादव ने एक्स पर किया ट्वीट

दरअसल, इस घटना से पहले बुधवार को पप्पू यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में उन्होंने बीपीएसएसी छात्रों को धटनास्थल पर बैठने की चेतावनी दी थी। इस ट्वीट में उन्होंने बिहार में नीतीश सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा कि आखिर बिहार सरकार को बीपीएससी अभ्यार्थी से क्या दुश्मनी है? उन्होंने कहा कि सरकार छात्रों के साथ आतंकियों और क्रूर अपराधियों की तरह क्यों सूलुक कर रही है। क्या न्याय मांगने के लिए छात्रों पर लाठियों से प्रहार किया जाएगा। इसे हर हालात में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पप्पू यादव ने लिखा कि इस हुकूमत के खिलाफ आज रात फिर से अनशन करेंगे।

जानें पूरा मामला

बता दें, बिहार सरकार के खिलाफ बीते 8 दिनों से बीपीएससी छात्रों का प्रदर्शन जारी है। इस सिलसिले में बुधवार को छात्र बीपीएससी कार्यलय का घेराव जा रहे थे। इस दौरान पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज कर दी। पुलिस ने छात्रों पर लाठियों से खदेड़ना शुरू कर दिया। इस घटना में कई छात्र जख्मी हो गए थे। इसके बाद घायल छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। छात्रों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने महिला अभियार्थियों के साथ भी लाठीचार्ज की है। बीपीएससी परीक्षा को लेकर छात्र बड़ी संख्या में धरने पर बैठे हैं। बता दें, 13 दिसंबर को बीपीएससी परीक्षा आयोजित की गई थी। छात्रों ने आरोप लगाया है कि परीक्षा के दौरान पेपर लीक और पेपर को देर से कराया गया है। इसके बाद छात्रों ने परीक्षा को फिर से कराने की मांग की थी। हालांकि, सरकार ने छात्रों की मांग को खारिज करते हुए साफ कर दिया था कि परिक्षा को फिर से नहीं कराया जाएगा।

Created On :   25 Dec 2024 10:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story