सतना: पुलिस आरक्षक को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई

पुलिस आरक्षक को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई
  • पुलिस आरक्षक क्रांति कुमार मिश्रा को दी गई अंतिम विदाई
  • आरोपी को न्यायालय लाते समय सड़क हादसे में गई जान
  • जानिए पूरा मामला

डिजिटल डेस्क, सतना। एनडीपीएस एक्ट के आरोपी को कोर्ट लाते समय भीषण हादसे में जान गंवाने वाले पुलिस आरक्षक क्रांति कुमार मिश्रा (55) को रविवार की दोपहर को रीवा जिले में स्थित गृहग्राम अमवा में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। पुत्र सचिन मिश्रा ने अंतिम क्रियाएं पूर्ण की, इससे पूर्व संजय गांधी हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के पश्चात कांस्टेबल क्रांति कुमार को पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

एसएएफ के जवानों ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर

तिरंगे से लिपटे हुए पार्थिव शरीर को विशेष वाहन से जब अमवा ले जाया गया, तो श्रद्धांजलि देने पूरा गांव उमड़ पड़ा। दिवंगत आरक्षक को रीवा से आई एसएएफ की टुकड़ी के द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस दौरान जिले से नागौद एसडीओपी विदिता डागर, टीआई अशोक पांडेय के अलावा रीवा सीएसपी डॉ. रितु उपाध्याय, चोरहटा टीआई श्रृंगेश सिंह राजपूत भी मौजूद रहे। बताया गया है कि फौज से रिटायर होने के बाद पुलिस सेवा में आए क्रांति मिश्रा जिले के कई थानों में पदस्थ रहे। उनके परिवार में माता-पिता, पत्नी, बेटी और एक बेटा है, बेटी का विवाह हो चुका है। इस घटना से पूरा गांव शोक में डूब गया है।

वेंटीलेटर पर चौकी प्रभारी

सिर और छाती में गंभीर चोटों के चलते चौकी प्रभारी अरूण त्रिपाठी को एसजीएमएच से प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया है। उनकी कई पसलियां टूट गई हैं, जबकि हेड कांस्टेबल पंकज की थाई बोन में कई जगह गंभीर फ्रैक्चर है, उन्हें भी प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। नागौद एसडीओपी और टीआई ने अस्पताल जाकर घायलों का हालचाल लिया। पंकज से बातचीत हो पाई, पर चौकी प्रभारी अब भी बेसुध हैं। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक लगभग दो महीने बाद ही उनका रिटायरमेंट है।

ऐसे हुआ था हादसा

गौरतलब है कि नागौद थाना क्षेत्र की पोंड़ी चौकी पुलिस ने आरोपी सूरज को नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया था, मगर कार्रवाई के दौरान चकमा देकर भाग गया, जिसे कड़ी मशक्कत के बाद दोबारा पकडक़र शनिवार शाम को कोर्ट में पेश करने सतना लाया जा रहा था। बोलेरो आरक्षक क्रांति कुमार की थी, जिसे वह खुद चला रहे थे, जबकि हेड कांस्टेबल पंकज मिश्रा और चौकी प्रभारी अरूण त्रिपाठी बीच की सीट में आरोपी के अगल-बगल बैठे थे। शाम लगभग 5 बजे सिविल लाइन थाना क्षेत्र में सोहावल मोड़ के आगे आते ही एक बाइक सवार गलत दिशा से अचानक सामने आ गया, जिसको बचाने की कोशिश में बोलेरो बेकाबू होकर सडक़ किनारे लगे पेड़ से भिड़ गई। इस दुर्घटना में आरोपी सहित पुलिसकर्मी बुरी तरह घायल हो गए थे, गंभीर हालत के चलते पुलिसकर्मियों को रीवा रेफर किया गया, मगर रास्ते में ही क्रांति मिश्रा की सांसें थम गईं।

Created On :   3 Jun 2024 7:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story