मुठभेड़: पुलिस ने मुठभेड़ के बाद चार बदमाशों को किया गिरफ्तार, यात्रियों को लिफ्ट देकर लूट की वारदात को देते थे अंजाम

पुलिस ने मुठभेड़ के बाद चार बदमाशों को किया गिरफ्तार, यात्रियों को लिफ्ट देकर लूट की वारदात को देते थे अंजाम
  • ग्रेटर नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़
  • पुलिस ने चार बदमाशों को किया गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसके बाद पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि यात्रियों को लिफ्ट देकर उनसे लूटपाट करने वाले गिरोह के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। चेकिंग के दौरान एटीएस गोल चक्कर के पास थाना बीटा-2 पुलिस और शातिर बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस फायरिंग में चार बदमाश सोनू, हंशार, अब्दुल मालिक और शहजाद घायल हो गए। इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने आरोपियों के पास से 4 अवैध तमंचे, 4 खोखा कारतूस व 4 जिंदा कारतूस, लूट गए तीन मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, चैक बुक, 20,500 रुपये नगद बरामद किए हैं। इसके अलावा आरोपियों के पास से घटना मे इस्तेमाल पेचकस, प्लास और स्विफ्ट कार भी बरामद की है।

सभी अभियुक्त शातिर किस्म के लुटेरे है, जो अपनी कारों में यात्रियों को लिफ्ट देकर उनसे नगदी मोबाइल व अन्य कीमती सामान लूट लेते हैं और उनके पेटीएम पिन की जानकारी कर खाते से रुपये निकाल लेते हैं। यह बदमाश कई घटनाओं को अंजाम दे चुके थे। पुलिस इनकी तलाश में जुटी थी। पुलिस उनके आपराधिक इतिहास की जानकारी की जांच कर रही है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   28 Oct 2023 3:09 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story