देश में 78वां स्वतंत्रता दिवस आज: दिल्ली के लाल किले पर PM मोदी फहराएंगे तिरंगा, विकसित भारत @2047 की थीम पर आयोजित होगा कार्यक्रम, जानें पूरा शेड्यूल

दिल्ली के लाल किले पर PM मोदी फहराएंगे तिरंगा, विकसित भारत @2047 की थीम पर आयोजित होगा कार्यक्रम, जानें पूरा शेड्यूल
  • देश में आज मनाया जाएगा 78वां स्वतंत्रता दिवस
  • दिल्ली के लाल किले पर पीएम मोदी फहराएंगे झण्डा, देश को करेंगे संबोधित
  • जानें कार्यक्रम से जुड़ा पूरा शेड्यूल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में आज यानी 15 अगस्त को 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा। जिसे लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। आज के दिन भारत के वीर शहीदों की कुर्बानी को याद किया जाता है। जिन्होंने देश को अंग्रेजों को 200 साल की गुलामी से आजादी दिलाई थी। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के लाल किले पर लगातार 11वीं बार ध्वजारोहण कर देश की जनता को संबोधित करेंगे। बता दें, लोकसभा चुनाव 2024 में नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री के तौर पर चुने गए हैं।

पीएम मोदी राष्ट्र को करेंगे संबोधित

स्वतंत्रता दिवस पर सबसे पहले पीएम मोदी दिल्ली के लाल किले से भारतीय तिरंगे को फहराएंगे। इसके बाद परंपरा के तौर पर वह राष्ट्र को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी समेत देश के कई क्षेत्रों से युवा, आदिवासी समुदाय, किसान और महिलाएं उपस्थित रहेंगी। सूत्रों के मुताबिक, 78वां स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में 6 हजार मेहमानों को न्यौता भेजा गया है।

इस बार केंद्र सरकार की ओर से स्वतंत्रता दिवस 2024 की थीम विकसित भारत@2047 चुनी गई है। इस कार्यक्रम में अटल इनोवेशन मिशन और पीएम एसएचआरआई (राइजिंग इंडिया के लिए प्रधान मंत्री स्कूल) योजना से लाभान्वित छात्र, और 'मेरी माटी मेरा देश' के तहत मेरा युवा भारत (एमवाई भारत) और राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक भी हिस्सा लेंगे। इसके अलावा इस भव्य कार्यक्रम में शिरकत देने देश के पारंपरिक पोशाक पहने विभिन्न राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के करीब 2,000 लोगों को निमंत्रण दिया गया है। इतना ही नहीं बल्कि, MyGov और आकाशवाणी के सहयोग से रक्षा मंत्रालय की ओर से आयोजित विभिन्न ऑनलाइन प्रतियोगिताओं के तीन हजार विजेता भी समारोह का हिस्सा बनेंगे।

पेरिस ओलंपिक के एथलीट भी रहेंगे मौजूद

स्वतंत्रता दिवस के भव्य कार्यक्रम में पेरिस ओलंपिक 2024 में भाग लेने वाले 117 में से 115 एथलीट शिरकत देंगे। इस कार्यक्रम में भारत को जैवलिन थ्रो में सिल्वर मेडल जीताने वाले नीरज चोपड़ा शामिल नहीं होंगे। नीरज चोपड़ा हर्निया की सर्जरी करवाने जर्मनी गए हुए हैं। ये सभी एथलीट्स पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे। पीएम मोदी इन सभी एथलीट्स से करीब 1 बजे मिलेंगे।

जानें कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल

सुबह 6.20 बजे - एनसीसी के सभी कैडेट्स अपनी पोजिशन ले लेंगे

सुबह 6.56 बजे- रक्षा सचिव पहुंचेंगे

सुबह 6.57 बजे – वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी पहुंचेंगे

सुबह 6.58 बजे- एडमिरल दिनेश त्रिपाठी पहुंचेंगे

सुबह 6.59 बजे-जनरल उपेंद्र द्विवेदी पहुंचेंगे

सुबह 7बजे –भारतीय सशस्त्र बलों के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ अनिल चौहान पहुंचेंगे

सुबह 7.08 बजे- केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ पहुंचेंगे

सुबह 7.09 बजे- रक्षा मंत्री राजनाथ पहुंचेंगे

सुबह 7.06 बजे- पीएम राजघाट पहुंचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे

सुबह 7.17 बजे- पीएम का लाल किले पर आगमन होगा , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाल किले पर पहुंचने पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ और रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने स्वागत करेंगे. रक्षा सचिव दिल्ली क्षेत्र के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) लेफ्टिनेंट जनरल भवनीश कुमार का प्रधानमंत्री से परिचय कराएंगे

सुबह 7.19 - पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा

सुबह 7.26 बजे- पीएम एलिवेटर पर पहुंचेंगे जहां रक्षा मंत्री ,चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ और तीनो सेना प्रमुख उनके साथ होंगे

सुबह 7.30 बजे- पीएम मोदी ध्वजारोहण करेंगे. गार्ड्स नेशनल सैल्यूट देंगे और बैंड पर राष्ट्रगान बजाएगा. इसके बाद 21 तोपों की सलामी दी जाएगी

सुबह 7.33 बजे- पीएम का देश के नाम संबोधन

सुबह 8.30 बजे - पीएम के संबोधन के बाद राष्ट्रीय गान बजाया जाएगा

Created On :   15 Aug 2024 12:36 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story