बातचीत: पीएम मोदी ने जो बाइडेन से कॉल पर की बात, यूक्रेन में जारी युद्ध पर भी की चर्चा

पीएम मोदी ने जो बाइडेन से कॉल पर की बात, यूक्रेन में जारी युद्ध पर भी की चर्चा
  • पीएम मोदी की अमेरिकी राष्ट्रपति की फोन कॉल पर बातचीत
  • यूक्रेन में जारी युद्ध पर की चर्चा
  • बांग्लादेश की स्थिति पर भी की चर्चा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बइजन से बात की। दोनों नेताओं ने फोन कॉल के जरिए एक दूसरे से बातचीत की। बातचीत के दरमियान दोनों ने दुनिया के अहम मुद्दों को लेकर चर्चा की। फोन कॉल पर अमेरिकी राष्ट्रपति से बातचीत की खबर खुद पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट के जरिए लोगों को बताया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में मोदी जी ने लिखा,"आज अमेरिकी राष्ट्रपति जो बइडेन से फोन पर बात की। हमने यूक्रेन की स्थिति सहित विभिन्न क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विस्तृत विचार-विमर्श किया। मैंने शांति और स्थिरता की शीघ्र वापसी के लिए भारत के पूर्ण समर्थन को दोहराया।"

पीएम मोदी ने फोन कॉल पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से बांग्लादेश की स्थिति के बारे में भी चर्चा की। अमेरिकी राष्ट्रपति बातचीत के बारे में बताते हुए लिखा,"हमने बांग्लादेश की स्थिति पर भी चर्चा की और शीघ्र ही सामान्य स्थिति बहाल करने तथा बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों, विशेषकर हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर बल दिया।"

पीएम मोदी ने जो बाइडेन से बातचीत के दौरान दोनों देशों के बीच साझेदारी को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति के कमिटमेंट की तारीफ की। दोनों नेताओं ने बातचीत के दौरान भारत-अमेरिका साझेदारी का मकसद जोकि "दोनों मुल्कों के लोगों के साथ पूरी मानवता को लाभ पहुंचाना है" इसपर भी चर्चा की। दोनों इस बात पर राजी हुए कि वे क्वाड सहित बहुपक्षीय सहयोग को और मजबूत करने की कमिटमेंट को दोहराया है।

Created On :   26 Aug 2024 11:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story