शहीदी दिवस: पीएम मोदी समेत तमान नेताओं ने शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को दी श्रद्धांजलि

- मोदी ने शहीदों के बलिदान को किया नमन
- समानता व भाईचारे पर आधारित उनके विचार सदैव प्रेरणा देते रहेंगे- राहुल गांधी
- अद्वितीय साहस और मातृभूमि की सेवा में बलिदान का जज़्बा हमेशा हमें प्रेरित करता रहेगा-रक्षा मंत्री
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आज 23 मार्च है, इस दिन को इस दिन को भारत में शहीदी दिवस के रूप में मनाते है। इस दिन अंग्रेजी हुकूमत ने भारत के क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को फांसी दी थी। तीनों महान क्रांतिकारियों के शहीद दिवस पर तमान नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।
पीएम नरेन्द्र मोदी ने आज रविवार 23 मार्च को क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानियों भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के शहीदी दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इन वीर सेनानियों को लाहौर षड्यंत्र मामले में अंग्रेजों की हुकूमत ने फांसी की सजा दी थी। इतिहास गवाह है कि जब तीनों को फांसी दी जा रही थी तब भी वे निडर होकर आजादी के नारे लगा रहे थे। प्रधानमंत्री ने एक्स पर इन शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा 'आज हमारा राष्ट्र भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के सर्वोच्च बलिदान को याद कर रहा है। स्वतंत्रता और न्याय के लिए उनका निडर प्रयास हम सभी को प्रेरित करता रहेगा।
आपको बता दें भगत सिंह ने 8 अप्रैल 1929 को अपने साथी बटुकेश्वर दत्त के साथ ‘सेंट्रल असेंबली’ में बम फेंका था। ये घटना भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में एक अहम मोड़ साबित हुई। हालांकि बम फेंकने का उनका मकसद किसी की जान लेना नहीं बल्कि अंग्रेजी शासन के खिलाफ अपना विरोध प्रकट करना था। अंग्रेजी शासन ने इसके बाद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को लाहौर षड्यंत्र मामले के तहत सांडर्स हत्याकांड में दोषी ठहराया गया और 23 मार्च 1931 को फांसी दे दी गई।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा शहीद-ए-आज़म सरदार भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु जी के शहीद दिवस पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। अन्याय और अत्याचार के खिलाफ उनका निडर संघर्ष और सर्वोच्च बलिदान हर भारतीय के लिए एक मिसाल है। भगत सिंह जी की लड़ाई सिर्फ ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ़ ही नहीं, बल्कि जातिवाद और सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध भी थी। समानता व भाईचारे पर आधारित उनके ये विचार हमें सदैव प्रेरणा देते रहेंगे।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक्स पर लिखा शहीदी दिवस’ पर मैं भारत माता के अमर सपूतों भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। भारत माता को दासता की बेड़ियों से आज़ाद कराने में जिन क्रांतिकारियों ने अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया उनमें इन तीनों का नाम स्वर्णाक्षरों में लिखा जाएगा। उनके अद्वितीय साहस और मातृभूमि की सेवा में बलिदान का जज़्बा हमेशा हमें प्रेरित करता रहेगा।
Created On :   23 March 2025 2:17 PM IST