द्विपक्षीय साझेदारी: पीएम मोदी ने मोहम्मद यूनुस को लिखा खत, कहा हमारे साझा इतिहास का प्रमाण बांग्लादेश का स्वतंत्रता दिवस

पीएम मोदी ने मोहम्मद यूनुस को लिखा खत, कहा हमारे साझा इतिहास का प्रमाण बांग्लादेश का स्वतंत्रता दिवस
  • 26 मार्च को बांग्लादेश अपना स्वतंत्रता दिवस मनाता है
  • 1971 में इसी दिन बांग्लादेश ने स्वतंत्रता की घोषणा की थी
  • इस तारीख से पहले पाकिस्तान का हिस्सा था बांग्लादेश

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मोहम्मद यूनुस को एक पत्र लिखा। पत्र में पीएम मोदी ने बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस और पड़ोसी देश के लोगों को उनके स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने पत्र में कहा कि यह दिन हमारे साझा इतिहास और बलिदानों का प्रमाण है, जिसने हमारी द्विपक्षीय साझेदारी की नींव रखी है। मोहम्मद यूनुस भारतीय पीएम मोदी से मुलाकात करने की राह देख रहे है। बांग्लादेश स्थित भारतीय उच्चायोग ने पत्र को साझा किया।

आपको बता दें 26 मार्च को बांग्लादेश अपना स्वतंत्रता दिवस मनाता है। 26 मार्च 1971 बांग्लादेश ने अपनी स्वतंत्रता की घोषणा की थी। इससे पहले बांग्लादेश पाकिस्तान का हिस्सा था। भारत सेना की मदद से बांग्लादेश पूर्वी पाकिस्तान से अलग होकर एक स्वतंत्र राष्ट्र बना था।

पीएम मोदी ने बांग्लादेश मुक्ति संग्राम की अटूट भावना को भारत-बांग्लादेश के मजबूत संबंधों की नींव बताया। पीएम मोदी ने इस दिवस के मौके पर बांग्लादेश को उसकी स्थापना में भारत की भूमिका की याद दिलाई। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने पत्र में बांग्लादेश मुक्ति संग्राम का जिक्र उस वक्त किया है जब भारत के पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में बंग बंधु शेख मुजीबुर्रहमान की विरासत को मिटाने की कोशिश की जा रही है।

पीएम के पत्र में लिखा है कि बांग्लादेश के मुक्ति संग्राम की भावना हमारे संबंधों के लिए मार्गदर्शक बनी हुई है, जो कई क्षेत्रों में फली-फूली है और हमारे लोगों को ठोस लाभ पहुंचा रही है। हम शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए अपनी साझा आकांक्षाओं और एक-दूसरे के हितों और चिंताओं के प्रति पारस्परिक संवेदनशीलता के आधार पर इस साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

आपको बता दें शेख हसीना की सत्ता से बेदखल होने के बाद बांग्लादेश के नए शासन ने भारत से टकराव वाला रुख अपनाया है। बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने भारत को अपना संदेश भेजकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने की इच्छा जताई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि बैंकॉक में 3-4 अप्रैल को आयोजित होने वाले बिमस्टेक शिखर समिट के दौरान बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात कर सकते हैं। हालांकि पीएम मोदी मोहम्मद यूनुस की मुलाकात को लेकर अभी तक दिल्ली ने कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

Created On :   27 March 2025 5:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story