विलियम्स की वापसी: धरती पर वापस आने के बाद भारत आ सकती हैं सुनीता विलियम्स, पीएम मोदी ने चिट्ठी लिखकर दिया न्योता

- धरती पर जल्द आएंगी सुनीता विलियम्स
- भारत दौरे पर भी आ सकती हैं विलियम्स
- पीएम मोदी ने चिट्ठी लिखकर किया इंवाइट
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नासा की एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स अपने साथी बुच विल्मोर के साथ इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर नौ महीनों तक रही हैं। इसके बाद अब उनकी इतने समय बाद धरती पर वापसी कर रही हैं। दोनों एस्ट्रोनॉट्स को धरती पर लाने के लिए स्पेसएक्स का कैप्सूल क्रू-9 आईएसएस के लिए रवाना हो चुका है। धरती पर आने के बाद सुनीता विलियम्स भारत के दौरे पर भी आ सकती हैं। पीएम मोदी ने उनको चिट्ठी लिखकर भारत आने का इंविटेशन दिया है।
केंद्रीय मंत्री ने लेटर किया शेयर
केंद्रीय मंत्री डॉ. जीतेंद्र सिंह ने पीएम मोदी की तरफ से लिखी गई चिट्ठी को एक्स पर शेयर किया है। पीएम मोदी ने चिट्ठी में लिखा है कि, भले ही आप हजारों मील दूर हैं, लेकिन आप हमारे दिलों के बहुत ही ज्यादा करीब हैं। पीएम मोदी ने सुनीता विलियम्स को को ये चिट्ठी 1 मार्च को ही लिख दी थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि, मैं भारत के लोगों की तरफ से आपको शुभकामनाएं भेज रहा हूं। आज एक कार्यक्रम में मेरी मुलाकात एस्ट्रोनॉट माइक मैसिमिनो से हुई थी। उनसे बातचीत के समय ही आपका नाम आया और हमने इस पर भी चर्चा की थी कि आपके और आपके कामों पर हमको कितना ज्यादा गर्व है। इस चर्चा के बाद ही मैं आपको ये चिट्ठी लिखने से रोक ही नहीं पाया।
ट्रंप और बाइडेन से भी पूछा था हाल
पीएम मोदी ने आगे लिखा था कि, जब मैं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और राष्ट्रपति बाइडेन से अमेरिकी दौरे पर मिला था तब भी मैंने आपके बारे में पूछा था। सारे ही भारतीय आपकी उपलब्धियों पर गर्व करते हैं।
Created On :   18 March 2025 5:12 PM IST