Banaskantha firecracker factory explosion case: पीएम मोदी ने गुजरात के बनासकांठा में एक पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट पर शोक किया व्यक्त, PMNRF से अनुग्रह राशि की घोषणा की

पीएम मोदी ने गुजरात के बनासकांठा में एक पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट पर शोक किया व्यक्त, PMNRF से अनुग्रह राशि की घोषणा की
  • पीएम मोदी ने एक पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट पर शोक किया व्यक्त
  • PMNRF से अनुग्रह राशि की घोषणा की
  • बनासकांठा के समीप डीसा में मंगलवार को बड़ा हादसा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज गुजरात के बनासकांठा में एक पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने प्रत्येक मृतक के परिजनों को PMNRF से 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।

प्रधानमंत्री कार्यालय के हैंडल से एक्स पर पोस्ट किया गया- गुजरात के बनासकांठा में एक पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में लोगों की मौत से बहुत दुख हुआ। अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति संवेदना। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूँ। स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों की सहायता कर रहा है। पीएमएनआरएफ से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।

बनासकांठा के समीप डीसा में मंगलवार को बड़ा हादसा

गुजरात के बनासकांठा के समीप डीसा में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में बॉयलर फटने से 18 मजदूरों की मौत हो गई। इस हादसे में 3 मजदूर गंभीर रूप से जबकि 5 सामान्य रूप से घायल हुए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक मृतकों का आंकड़ा और बढ़ सकता है। विस्फोट के समय मजदूर फैक्ट्री में काम कर रहे थे। धमाका इतना भीषण था कि कई मजदूरों के शरीर के टुकड़े 50 मीटर दूर तक बिखर गए। वहीं फैक्ट्री की आग इतनी भयानक थी कि उस पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड को 6 घंटे का समय लग गया।

एमपी के रहने वाले हैं मजदूर

हादसे का शिकार हुए सभी मजदूर मध्यप्रदेश के हरदा जिले के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि वह दो दिन पहले ही मजदूरी के लिए गुजरात पहुंचे थे। वह सभी वहां पटाखा बनाने का काम कर रहे थे। पुलिस द्वारा मृतकों की शिनाख्त की जा रही है।

सीएम भूपेंद्र पटेल ने किया मुआवजे का ऐलान

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने घटना पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि यह हादसा बेहद दर्दनाक है। इस मुश्किल समय में सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। सीएम ने इसके साथ ही प्रशासन को राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ राज्य सरकार द्वारा मृतकों के परिवारों को चार लाख जबकि घायलों को 50 हजार रुपये देने का ऐलान किया है।

Created On :   1 April 2025 11:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story