द्विपक्षीय चर्चा: पीएम मोदी और यूनुस के बीच बैंकॉक में आयोजित बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में हो सकती है मुलाकात

- जयशंकर ने मस्कट में हिंद महासागर समिट के दौरान अपने समकक्षों के साथ मुलाकात की
- बिम्सटेक शिखर सम्मेलन 2-4 अप्रैल तक बैंकॉक, थाईलैंड में आयोजित
- द्विपक्षीय संबंधों के साथ-साथ बिम्सटेक पर भी केंद्रित रही मस्कट में मीटिंग
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहाकार मोहम्मद यूनुस के बीच बैंकॉक में आयोजित बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में मुलाकात हो सकती है। दोनों देशों के नेताओं के बीच ये पहली द्विपक्षीय वार्ता हो सकती है। आपको बता दें बिम्सटेक शिखर सम्मेलन 2-4 अप्रैल तक बैंकॉक, थाईलैंड में आयोजित किया जा रहा है। 4 अप्रैल को बिम्सटेक की अध्यक्षता आधिकारिक तौर पर बांग्लादेश कर सकता हैं।
आपको बता दें बांग्लादेश मुक्ति संग्राम में पीएम मोदी ने मोहम्मद यूनुस को एक पत्र लिखकर को दोनों देशों के साझा इतिहास की बात दोहराई। पीएम मोदी ने दोनों देशों के बीच साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए भारत की प्रतिबद्धता को रिपीट किया। भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने रविवार 30 मार्च को मस्कट में हिंद महासागर समिट के दौरान बांग्लादेश सहित पड़ोसी देशों के अपने समकक्षों के साथ मीटिंग की।
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के विदेश मामलों के सलाहकार मोहम्मद तौहीद हुसैन के साथ हुई बैठक के बाद विदेश मंत्री जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट साझा करते हुए कहा बातचीत हमारे द्विपक्षीय संबंधों के साथ-साथ बिम्सटेक पर भी केंद्रित रही।
आपको बता दें कुछ दिन पहले से पड़ोसी मुल्क में भारी हिंसा के बाद तत्कालीन पीएम शेख हसीना अपदस्थ होकर भारत आई। अवामी लीग सरकार के गिरने के बाद यूनुस के अगुवाई में आई अंतरिम सरकार के बाद दोनों देशों के बीच संबंध तनावपूर्ण हो गए हैं।
Created On :   2 April 2025 7:52 PM IST