अमेरिकी दौरा: पीएम मोदी अमेरिका की यात्रा पूरी कर वाशिंगटन से दिल्ली के लिए हुए रवाना

पीएम मोदी अमेरिका की यात्रा पूरी कर वाशिंगटन से दिल्ली के लिए हुए रवाना
  • अमेरिका यात्रा के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से हुई मुलाकात
  • फ्रांस से अमेरिका पहुंचे थे पीएम मोदी
  • गुरुवार को यूएस राष्ट्रपति ट्रंप ने मोदी की मेजबानी की

डिजिटल डेस्क,वाशिंगटन। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी अमेरिका यात्रा पूरी करके वाशिंगटन से दिल्ली के लिए शुक्रवार को रवाना हो गए है। पीएम मोदी ने अपनी यूएस यात्रा के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ व्यापार एवं प्रौद्योगिकी, रक्षा एवं सुरक्षा, ऊर्जा तथा दोनों देशों के लोगों के बीच संबंधों सहित कई अहम मुद्दों पर द्विपक्षीय वार्ता की।

आपको बता दें पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार को फ्रांस से अमेरिका पहुंचे। गुरुवार के दिन अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने पीएम मोदी की मेजबानी की। रिपब्लिकन नेता ने पिछले महीने दूसरे कार्यकाल के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति का पद संभालने के बाद पहली द्विपक्षीय वार्ता की मेजबानी की।

राष्ट्रपति ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी की मुलाकात के बाद भारत और अमेरिका ने संयुक्त बयान जारी किया। ब्लेयर हाउस से पीएम मोदी एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए हैं। इससे पहले ट्रंप ने मोदी से पांच साल बाद मुलाकात करते हुए कहा हमने आपको बहुत याद किया।

Created On :   14 Feb 2025 10:31 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story