पटना एनकाउंटर: पटना पुलिस की वांटेड अपराधियों से मुठभेड़, 2 बदमाशों की गोली लगने से मौत, 1 दारोगा अस्पताल में भर्ती
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार में पटना पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है। मंगलवार (7 जनवरी) को पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए गई थी लेकिन बदमाशों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इस झड़प में दो बदमाशों की मौत होने की खबर है। वहीं, एक दारोगा को भी गोली लग गई है। जिनका इलाज इलाज राजधानी पटना के एम्स में जारी है।
पुलिस ने की जवाबी कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक, घटना फुलवारी शरीफ के हिंदूनी इलाके की है। पुलिस बदमाशों को पकड़ने के लिए गई थी। पुलिस को आता देख बदमाशों ने अचानक गोलियां बरसानी शुरू कर दी। जिसके बाद पटना पुलिस को जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी। पुलिस की फायरिंग में दो बदमाशों को गोली लगी। जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया। हालांकि, डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने एक बदमाश को अरेस्ट भी कर लिया है।
नालंदा के रहने वाले थे आरोपी
बताया जा रहा है कि, पुलिस ने जिन बदमाशों को ढेर किया है वह नालंदा के निवासी थे। इसी के साथ जिसकी गिरफ्तारी हुई है वह भी नालंदा का ही रहने वाला है। आपको बता दें कि, पुलिस को वांटेड अपराधियों की लोकेशन की सीक्रेट इंफॉर्मेशन मिली थी। पुलिस जहां कार्रवाई करने पहुंची वहां आठ से दस बदमाशों के होने की खबर है।
बीपीएससी कैंडिडेट्स प्रदर्शन जारी
बिहार की राजधानी पटना में बीपीएससी कैंडिडेट्स का प्रदर्शन जारी है। इस बीच सोमवार को जन सुराज पार्टी के चीफ प्रशांत किशोर को कोर्ट से बिना शर्त जमानत मिल गई। इससे पहले सोमवार तड़के पटना के गांधी मैदान में बापू मूर्ति के नीचे आमरण अनशन पर बैठे प्रशांत को पुलिस ने गिरफ्तार किया। इसके बाद पुलिस उन्हें बेऊर जेल ले गई। हालांकि, उनके जेल जाने से पहले कोर्ट से उनका फाइनल ऑर्डर आ गया।
Created On :   7 Jan 2025 11:34 AM IST