Pahalgam Attack: 'हमले का देना चाहिए जवाब', पहलगाम अटैक के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे का बड़ा बयान, कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की कड़ी सजा देने की मांग

हमले का देना चाहिए जवाब, पहलगाम अटैक के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे का बड़ा बयान, कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की कड़ी सजा देने की मांग
  • पहलगाम हिंसा पर खड़गे का बयान
  • की दोषियों को सजा देने की मांग
  • हमले के बाद देश में गुस्सा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बुधवार (23 अप्रैल) को कहा कि हमें हमले का जवाब देना चाहिए। साथ ही, दोषियों को सख्त से सख्त सजा देने की भी मांग की।

वहीं, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी इस हमले की निंदा की। विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी को फोन किया और जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले में निर्दोष लोगों की मौत पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। राष्ट्रपति ट्रंप ने आतंकी हमले की कड़ी निंदा की और इस जघन्य हमले के दोषियों को न्याय के दायरे में लाने के लिए भारत को पूरा समर्थन दिया। भारत और अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एक साथ खड़े हैं।

'दोषियों को सजा होनी चाहिए'

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कल देर रात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से पहलगाम में हुए घृणित नरसंहार के बारे में बात की। इस जघन्य आतंकी हमले के दोषियों को सजा मिलनी चाहिए। निर्दोष पीड़ितों को न्याय मिलना चाहिए। प्रतिकूल परिस्थितियों में एकजुटता से काम करना समय की मांग है।

'जवाब देना चाहिए'

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि सीमा पार से हुए इस आतंकी हमले का उचित और दृढ़ जवाब दिया जाना चाहिए। भारत सरकार को जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी राजनीतिक दलों से बात करनी चाहिए और राज्य में पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए।

28 की मौत

जम्मू-कश्मीर के प्रमुख पर्यटक स्थल पहलगाम में मंगलवार को आतंकियों ने पर्यटकों के एक ग्रुप पर हमला कर दिया। आतंकी पुलिस की वर्दी में वहां आए और टूरिस्टों पर 50 राउंड से ज्यादा फायरिंग की। मीडिया रिपोर्ट में इस टेरर अटैक में 28 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की आशंका जताई है।

Created On :   23 April 2025 9:06 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story