संसद सुरक्षा उल्लंघन मामला: सागर शर्मा के घर से मिली डायरी उगलेगी कई राज, जांच में जुटी एजेंसियां

सागर शर्मा के घर से मिली डायरी उगलेगी कई राज, जांच में जुटी एजेंसियां
  • डायरी में घर छोड़कर जाने की बात लिखी है
  • डायरी में इंकालाब जिंदाबाद जैसे नारे भी लिखे गए

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले चार आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं इस पूरे मामले के मास्टरमाइंड ललित झा ने भी सरेंडर कर दिया है। इसी बीच संसद के अंदर से पकड़े गए आरोपी सागर शर्मा के लखनऊ स्थित घर से खुफिया एजेंसियों को तलाशी के दौरान एक सीक्रेट डायरी मिली है। इस डायरी में कई अहम बातें लिखी हुई है, जिससे कई राज सामने आने की आशंका जताई जा रही है।

डायरी में सागर ने घर छोड़कर जाने की बात लिखी है, साथ ही कुछ भी कर गुजरने की आग दहकने का जिक्र भी किया है। डायरी के शुरुआती पन्नों से पलता चलता है कि इस डायरी को 2015 में लिखना शुरू किया गया। हालांकि, सागर का परिवार शुरुआत से ही बोलता आया है कि, उनका बेटा कोई डायरी नहीं लिखता। जबकि, एक रिपोर्ट के मुताबिक, मिली हुई डायरी डायरी सागर की ही है।

क्या लिखा है डायरी में

डायरी के एक पन्ने में लिखा है-''घर से विदा लेने का समय नजदीक आ गया है। एक तरफ डर भी है और दूसरी तरफ कुछ भी कर गुजरने की आग भी दहक रही है। आगे लिखा है कि, काश मैं अपनी स्थिति माता पिता को समझा सकता। मगर ऐसा नहीं है कि मेरे लिए संघर्ष की राह चुनना आसान रहा। हर पल उम्मीद लगाई है। 5 साल मैंने प्रतीक्षा की है कि एक दिन ऐसा आएगा, जब मैं अपने कर्तव्य की ओर बढ़ूंगा। दुनिया में ताकतवर व्यक्ति वह नहीं जो छीनना जानते हैं, ताकतवर व्यक्ति वह है, जो सुख त्यागने की क्षमता रखता है।'' यह बातें डायरी में 2021 में लिखी गई बताई जा रही हैं।

इसके अलावा डायरी के पन्नों में कई ऐसी बातें लिखी हुई हैं, जिनमें देशभक्ति कविताएं और भगत सिंह के प्रति प्रेम के बारे में जिक्र किया गया है। डायरी में 3 जून 2015 में भगत सिंह को लिखे गए पत्र का जिक्र किया गया है। यहां लिखा है, आपके जाने के बाद, मैं अपने देश को आज़ाद कराने की पूरी कोशिश कर रहा हूं। डायरी में इंकालाब जिंदाबाद जैसे नारे भी लिखे गए हैं।

डायरी उगलेगी कई राज!

इस डायरी के मिलने के बाद इससे कई सारे राज सामने आने की आशंका है। यह डायरी संसद उल्लंघन की जांच में मदद कर सकती है। सागर की डायरी में फोन नंबरों के साथ 30 से अधिक नाम भी हैं। फिलहाल, जांच एजेंसियां जांच को आगे बढ़ाते हुए अपना कार्य कर रही हैं।

सुरक्षा चूक से आया था भूचाल

बता दें कि, लोकसभा में बुधवार दोपहर संसद हमले की 22वीं बरसी पर दो घुसपैठियों ने परिसर में प्रवेश कर ना सिर्फ सुरक्षा का उल्लंघन किया था। बल्कि संसद के अंदर पीले रंग का धुआं निकलने वाला स्‍प्रे छोड़ा था, जिसके बाद सदन में हड़कंप मच गया था। इस सुरक्षा चूक ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया। हालांकि, इसके चार आरोपियों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार घटना के बाद गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन मुख्य मास्टरमाइंड माने जाने वाला ललित झा फरार हो गया था। ललित ने गुरुवार रात सरेंडर कर दिया, लेकिन पूछताछ में यह भी बताया कि, उसने अपने साथियों के मोबाइल फोन सहित घटना से जुड़े सबूत नष्ट कर दिए हैं।

Created On :   15 Dec 2023 12:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story