धोखाधड़ी होगी कम: PAN 2.0 से डुप्लीकेट पैन नंबर का पता लगाना होगा आसान, जानें कैसे धोखेबाजों पर लगाई जाएगी रोक?

PAN 2.0 से डुप्लीकेट पैन नंबर का पता लगाना होगा आसान, जानें कैसे धोखेबाजों पर लगाई जाएगी रोक?
  • हाल ही में लॉन्च हुआ पैन 2.0 पैन परियोजना
  • पैन कार्ड हो जाएगा और ज्यादा सुरक्षित
  • चुकाना पड़ सकता है 10 हजार तक का जुर्माना

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में रहने के लिए लोगों के पास कई तरह के जरूरी दस्तावेज होते हैं। जो कि बहुत ही ज्यादा जरूरी होते हैं, साथ ही भारतीय नागरिक होने का प्रमाण भी होते हैं। जिसमें से एक पैन कार्ड भी है। पैन कार्ड के बिना लोगों के बहुत सारे काम रुक जाते हैं। बैंकिंग से जुड़े और इनकम टैक्स से जुड़े कई सारे काम इसके बिना नहीं हो पाते हैं। सरकार की तरफ से कुछ दिन पहले ही पैन 2.0 परियोजना लॉन्च की गई है। जिसके तहत पैन कार्ड को और भी सुरक्षित और इस्तेमाल करने के लिए आसान बनाया बना दिया जाएगा। पैन 2.0 के लिए सरकार की तरफ से एक अलग पोर्टल भी तैयार किया जाएगा।

डुप्लीकेट पैन कार्ड रखने पर 10 हजार का जुर्माना

बता दें, भारत में डुप्लीकेट पैन कार्ड रखना इल्लीगल है। साथ ही हर कोई डुप्लीकेट पैन कार्ड रख भी नहीं सकता है। अगर किसी के पास डुप्लीकेट पैन कार्ड होता है, तो उसको 10 हजार रुपए का भारी जुर्माना चुकाना पड़ता है।

पूरी तरह से होगा डिजिटल

लेकिन, पैन 2.0 पूरी तरह से डिजिटली इस्तेमाल होगा। साथ ही, आपके पैन से लिंक्ड जानकारियां भी पोर्टल पर ही मिल जाएंगी। ऐसे में अगर कोई डुप्लीकेट पैन कार्ड रखता है। तो, पोर्टल पर तुरंत दिख जाएगा कि एक व्यक्ति के नाम से दो पैन कार्ड इस्तेमाल किए जा रहे हैं। इसलिए ही पैन 2.0 के आने के बाद डुप्लीकेट पैन कार्ड रखना काफी मुश्किल हो जाएगा।

धोखेबाजों पर लगाया जा सकता है लगाम

पैन कार्ड का इस्तेमाल करके बहुत से फ्रॉड्स्टर्स लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं। लेकिन पैन 2.0 के आने के बाद ऐसा कर पाना बहुत ही मुश्किल हो जाएगा। पैन 2.0 पूरी तरह से डिजिटली इस्तेमाल होगा। इसलिए इसकी हार्ड कॉपी भी ले जाने की जरूरत नहीं होगी। ऐसे में इसका इस्तेमाल धोखेबाजों पर लगाम लगाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

Created On :   5 Jan 2025 4:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story