Pahalgam Attack: पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जांच करेगी NIA, गृह मंत्रालय से आदेश मिलने के बाद एक्टिव मोड में जांच एजेंसियां

- पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जांच करेगी NIA
- गृह मंत्रालय से आदेश मिलने के बाद एक्टिव मोड में जांच एजेंसियां
- गृह मंत्रालय की ओर से एनआईए की टीम को जांच के आदेश मिले
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जांच अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) करेगी। एनआईए की टीम वारदात वाली जगह पर मौजूद है, जिसमें फॉरेंसिक टीम और इन्वेस्टिगेटिंग टीम शामिल हैं। भारत सरकार के गृह मंत्रालय की ओर से एनआईए की टीम को जांच के आदेश मिले हैं। इसके बाद आधिकारिक रूप से एनआईए ने मामले में केस दर्ज कर लिया है। ऐसे में अब मामले की जांच NIA ने संभाल ली है। जम्मू कश्मीर पुलिस समेत अन्य एजेंसी NIA का सहयोग करेंगी।
पीटीआई के मुताबिक, एनआईए की टीम पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों से मुलाकात की है। एनआईए की टीम पीड़ितों से मुलाकात कर सबूत जुटाने में लगी हुई है। एनआईए की विशेष टीमों ने आतंकी हमले में जीवित बचे पर्यटकों समेत प्रत्यक्षदर्शियों से संपर्क करना शुरू कर दिया है। मानव रहित विमानों (यूएवी) और ड्रोन जैसे नवीनतम उपकरणों से लैस जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और अर्धसैनिक बल पीर पंजाल रेंज के घने जंगलों में आतंकवादियों की तलाश में बड़े पैमाने पर अपना अभियान जारी रखे हुए हैं। एनआईए की टीमों ने घटना के दौरान जीवित बचे लोगों से बातचीत शुरू कर दी है। एनआईए की टीम इन लोगों के जरिए आतंकवादियों को पकड़ने का काम करेगी।
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में घूमने गए पर्यटकों पर आतंकवादियों ने अंधाधुंन फायरिंग की। जिसके चलते 28 लोगों की जान चली गई। इस घटना के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। अब पूरे मामले को लेकर घाटी में जांच एजेंसियां एक्टिव हो गई है। खुफिया जांच एजेंसियों ने जम्मू कश्मीर के लोकल आतंकवादियों की एक लिस्ट तैयार की है। ये लोकल आतंकी पाकिस्तानी दहशतगर्दों की मदद करते हैं। वे उसे पनाह देते हैं और संसाधन भी मुहैया करते हैं।
पहलगाम हमले को लेकर तनाव
पहलगाम हमले के बाद सुरक्षा बल आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर रही है। सेना एक एक कर उसके घरों को जमींदोज कर रही है। शनिवार को पुलवामा और कुलगाम में भी आतंकियों के घरों को आईईडी ब्लास्ट से ध्वस्त किया गया है। सुरक्षा एजेंसियों के निशाने पर 14 आतंकी हैं, जिनके नाम सामने आए हैं।
इधर, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का बयान सामने आया है। शनिवार को शहबाज शरीफ ने कहा कि वह जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले जांच में साथ देने के लिए तैयार है। पीएम शहबाज ने कहा कि पाकिस्तान हर के आतंकवाद की निंदा करता है और खुद भी आतंकवाद का शिकार रहा है। ताजा हालात की बात करें तो पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पाक भारत के बीच तनाव बढ़ता नजर आ रहा है। भारत की ओर से लिए गए एक्शन से पाकिस्तान में बौखलाहट साफ तौर पर देखा जा रहा है।
Created On :   27 April 2025 12:16 AM IST