बिहार में योग दिवस पर आम से लेकर खास तक ने किया योगाभ्यास
इससे पहले विनोद तावड़े ने विधिवत योग शिविर का दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। उन्होंने योग करने के फायदों को बताते हुए कहा कि आज के समय में शरीर को स्वस्थ रख पाना बेहद मुश्किल है। ऐसे में योग के जरिए शरीर और मन को काफी हद तक नियंत्रित किया जा सकता है। पटना के एसकेपुरी चिल्ड्रन पार्क में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने वरिष्ठ नेताओं के साथ योग किया। इस मौके पर सम्राट चौधरी ने कहा कि योग आज के दौर में स्वस्थ रहने के लिए काफी आवश्यक है। उन्होंने ऋषियों, मुनियों द्वारा दिए गए इस अचूक उपाय को सबको अपनाने की अपील की।
इधर, मुंगेर में छत से लेकर खुले मैदान में लोग योगाभ्यास कर रहे हैं। जिसमें जिले के स्कूली बच्चों से लेकर वृद्ध तक शामिल होकर योग सीख रहे हैं। विश्व योग दिवस को लेकर जिले में योग आश्रम, मुंगेर विश्वविद्यालय, विभिन्न संस्थाओं, विद्यालयों और राजनीतिक दलों द्वारा योग शिविर का आयोजन किया गया। पद्मभूषण सम्मान से सम्मानित परमहंस स्वामी निरंजनानंद सरस्वती के मुताबिक यहां हर दिन योग दिवस होता है। इसी भाव से लोग मुंगेर में योग का अभ्यास करते हैं। वर्ष 2023 बिहार योग विद्यालय के संस्थापक स्वामी सत्यानंद सरस्वती का जन्म शताब्दी वर्ष है। योग को द्वारे द्वारे तीरे तीरे प्रचारित कर उन्होंने समस्त संसार को योग के सूत्र में जोड़ा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   21 Jun 2023 1:05 PM IST