Z- मोड़ टनल का उद्घाटन: मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने की पीएम मोदी की तारीफ, आतंकवादियों को भी दिया खुला संदेश
- पीएम ने किया सोनमर्ग टनल का उद्धाटन
- उमर अब्दुल्ला ने की पीएम की तारीफ
- नितिन गडकरी भी थे कार्यक्रम में मौजूद
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (13 जनवरी) को जम्मू-कश्मीर में सोनमर्ग टनल का उद्धाटन किया। गांदरबल में Z-Morh टनल के उद्धाटन के वक्त मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, केंद्रीय मंत्री और भारत के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और एलजी मनोज सिन्हा भी उपस्थित थे। बता दें, इस कार्यक्रम में सीएम अब्दुल्ला ने सोनमर्ग टनल परियोजना पर हुए टेररिस्ट अटैक में मारे गए लोगों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम को संबोधित कर वह बोले कि अगर मैं हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दिए बिना भाषण शुरू करता हूं तो यह न्याय नहीं होगा।
जम्मू-कश्मीर के सीएम ने अर्पित की श्रद्धांजलि
उमर अब्दुल्ला ने मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि 10 अक्टूबर को इस सुरंग परियोजना पर हुए आतंकवादी हमले में मारे गए सात लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। अगर मैं उन्हें श्रद्धांजलि दिए बिना भाषण शुरू करूं तो यह अन्याय होगा। दुर्भाग्य से पिछले 35-37 सालों में यहां हजारों लोगों ने इस देश की प्रगति के लिए, जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए अपने प्राणों की आहुति दी।
पीएम की तारीफ
जम्मू-कश्मीर की स्थानीय पार्टी एनसी के वरिष्ठ नेता ने कहा कि हम मुल्क का सौदा करने के लिए तैयार नहीं थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यहां मौजूद होना इस बात की गवाही है कि वह लोग जो इस मुल्क की बेहतरी नहीं चाहते, वह कभी कामयाब नहीं हो सकते उन्हें हम हमेशा हराकर वापस भेजेंगे। जम्मू कश्मीर के लोग आज इस बात से मुतमइन हैं कि इस टनल का शुभारंभ आपके हाथों हुआ।
'जो राज्य की शांति नहीं देख सकते वह सफल नहीं होंगे'
उन्होंने आगे कहा कहा कि प्रधानमंत्री साहब, आज इस सुरंग के उद्घाटन कार्यक्रम में आपकी उपस्थिति इस बात का प्रमाण है कि जो लोग इन हमलों को अंजाम देते हैं, जो लोग इस देश की भलाई नहीं चाहते हैं, जो लोग जम्मू-कश्मीर में शांति और प्रगति नहीं देखना चाहते हैं, वह कभी सफल नहीं हो सकते। उन्हें यहां हमेशा हार का सामना करना पड़ेगा। हम उन्हें हमेशा हराएंगे और यहां से वापस भेजेंगे।
Created On :   13 Jan 2025 5:44 PM IST