धरती कांपी: ओडिशा के कई शहरों में भकूंप के झटके महसूस हुए, जानिए इतनी रही रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता

- पुरी, बरहामपुर, बालासोर और भुवनेश्वर में भूकंप के झटके महसूस हुए
- रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.1 बताई जा रही है
- भूकंप का केंद्र पुरी से 286 किमी और बरहामपुर से 394 किमी दूर था
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ओडिशा में मंगलवार सुबह धरती कांपी। कई शहरों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। सुबह करीब 6:10 बजे पुरी, बरहामपुर, बालासोर और भुवनेश्वर में लोगों ने भूकंप के झटके महसूस हुए। भकूंप के झटकों से लोग घरों से बाहर निकल आए। किए। भूकंप का केंद्र अक्षांश 19.52 डिग्री उत्तर और देशांतर 88.55 डिग्री पूर्व पर था।
रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.1 बताई जा रही है। ओडिशा के अलावा, पश्चिम बंगाल और पड़ोसी देश बांग्लादेश के कुछ इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक किसी भी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, भूकंप का केंद्र बंगाल की खाड़ी में था।
भूकंप से लोग दहशत में हैं। नेशनल सेंटर फॉर सिसमोलॉजी पर दर्ज जानकारी के मुताबिक भूकंप का केंद्र पुरी से 286 किमी और बरहामपुर से 394 किमी दूर था। लोगों को उस सुबह झटके महसूस हुए जब वो सो रहे थे।
आपको बता दें जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में 23 फरवरी को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। यहां आए भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.8 मापी गई। भूकंप का केंद्र कुपवाड़ा था। इससे पहले 17 फरवरी को दिल्ली-एनसीआर में भूकंप आया था, जिसका केंद्र दिल्ली था,इसकी गहराई 5 किलोमीटर थी। ये भी सुबह 5:36 बजे तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।
Created On :   25 Feb 2025 10:25 AM IST