CSIR-UGC-NET परीक्षा रद्द: NTA ने कैंसिल की CSIR-UGC-NET परीक्षा, ऑफिशियल नोटिस जारी कर दी सूचना, जानिए किस दिन आएगी एग्जाम की नई डेट
- NTA ने रद्द की CSIR-UGC-NET
- आधिकारिक नोटिस में दी जानकारी
- जानिए किस दिन आएगी एग्जाम की नई डेट
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में नीट परीक्ष को लेकर जारी बवाल के बीच एनटीए ने शुक्रवार को संयुक्त सीएसआईआर-यूजीसी-नेट परीक्षा जून 2024 को स्थागित करने का ऐलान किया। इससे पहले परीक्षा 25 से 27 जून के बीच होने वाली थी। हालांकि, अब एनटीए ने सूचना जारी करते हुए बताया है कि लॉजिस्टिक कारणों के चलते परिक्षा को स्थगित किया जा रहा है। एनटीए ने यह भी बताया कि परिक्षा की नई तारीख को आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द ही पब्लिश किया जाएगा। ऐसे में एनटीए ने कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट को चेक करते रहने के लिए भी कहा है।
शिक्षा मंत्रालय ने दिया आदेश
बीते दिन यानी बुधवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) को यूजीसी-नेट परीक्षा रद्द करने का निर्देश जारी किया था। इसके बाद नीट परीक्षा में हुई धांधली की जांच की जिम्मेदारी सीबीआई को दी गई थी। बता दें, यूजीसी-नेट परीक्षा के माध्यम से भारतीयों को जूनियर रिसर्च फेलोशिप, सहायक प्रोफेसर के तौर पर नियुक्ति और देश की बड़ी यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में पीएचडी में प्रवेश करने की योग्यता निर्धारित की जाती है।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कार्रवाई का दिया आश्वासन
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद प्रधान ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की थी। जिसमें उन्होंने कहा था, "यूजीसी-नेट को रद्द करना कोई अचानक लिया गया निर्णय नहीं था. हमें इस बात के सबूत मिले हैं कि प्रश्न-पत्र डार्कनेट पर लीक हो गया था और मैसेजिंग प्लेटफॉर्म टेलीग्राम पर शेयर किया जा रहा था, इसलिए परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया गया।"
बता दें, देश में बीते कई दिनों से नीट और यूजीसी नेट परीक्षा रद्द होने के बाद छात्रों की ओर से प्रदर्शन किया जा रहा था। इस पर शिक्षा मंत्री धर्मेंद ने आश्वसान दिया था कि पेपर लीक मामले में शामिल एनटीए के शीर्ष अधिकारियों समेत अन्य दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Created On :   21 Jun 2024 6:57 PM GMT