मंदिर की सुरक्षा: राम मंदिर पर मंडराया आतंकी खतरा, केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, NSG की टीम होगी तैनात

राम मंदिर पर मंडराया आतंकी खतरा, केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, NSG की टीम होगी तैनात
  • अयोध्या में NSG का हब बनने की तैयारी
  • 17 जुलाई को एनएसजी की टीम आएगी अयोध्या
  • टीम रामजन्मभूमि की सुरक्षा की समीक्षा करेगी

डिजिटल डेस्क, अयोध्या। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में केंद्र सरकार, नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG) का हब बनाने की तैयारी में है। इस एनएसजी हब में ब्लैक कैट कमांडो की तैनाती की खबर है। जिसके चलते 17 जुलाई को एनएसजी की एक टीम अयोध्या आने की तैयारी में है। यह टीम 4 दिनों तक अयोध्या में ही रहेगी। साथ ही राम जन्मभूमि और आस-पास की सुरक्षा देखेगी। राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड की टीम 20 जुलाई तक अयोध्या में ही रुकेगी।

अयोध्या राम मंदिर बनने के बाद से वहां आतंकी हमले होने की संभावना बढ़ गई है। बता दें राम मंदिर को उड़ाने की दम्की भी मिल चुकी है। जिसके बाद केंद्र सरकार हरकत में आ गई है। अयोध्या की सुरक्षा के किए सरकार सख्त कदम उठाती नजर आ रही है।

केंद्र सरकार ने उठाया कदम

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर बनने के बाद 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी। जिसके बाद से रामलला का दर्शन करने हर दिन 1 लाख से भी ज्यादा भक्त आते हैं। भक्तों की भारी संख्या को देखते हुए केंद्र सरकार ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर जोर देना शुरू कर दिया है। इसी के चलते अयोध्या में नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG) का हब बनाने की योजना है। जानकारी के मुताबिक, एनएसजी हब में ब्लैक कैट कमांडो की तैनाती होने की आशंका है।

200 कमांडो तैनात

एनएसजी की एक टीम 17 जुलाई को अयोध्या पहुंच रही है। यह टीम राम जन्मभूमि और उसके आस-पास की सुरक्षा की समीक्षा करेगी। साथ ही एनएसीजी, आतंकी हमले के दौरान हालातों ने निपटने और स्थिति पर काबू करने को लेकर अधिकारियों के साथ चर्चा भी करेगी। जानकारी के मुताबिक, NSG की टीम 4 दिनों तक यानी 20 जुलाई तक अयोध्या में ही रहेगी।

बता दें इस समय राममंदिर की सुरक्षा की जिम्मेदारी एसएसएफ के पास है। एसएसएफ के जवानों को एनएसजी ने ही ट्रेनिंग दी है। खबरों के मुताबिक यहां सीआरपीएफ और पीएसी भी तैनात हैं। साथ ही अयोध्या में स्पेशल फोर्स के 200 कमांडो भी तैनात किए गए हैं।

Created On :   15 July 2024 12:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story