Chennai Airport: अब चेन्नई एयरपोर्ट पर भी मिलेगी 10 रुपये में चाय और 20 रुपये में समोसा, केंद्र सरकार की पहल पर आई राघव चड्ढा की प्रतिक्रिया

- चेन्नई एयरपोर्ट पर खुला उड़ान यात्री कैफे
- मिलेगी 10 रुपये में चाय और 20 रुपये में समोसा
- केंद्र सरकार के पहल पर आई राघव चड्ढा की प्रतिक्रिया
Chennai International Airportडिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 'एक छोटी सी चिंगारी अंधेरे आसमान को भी रोशन कर सकती है...' यह शब्द आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा है। पिछले साल संसद में राघव चड्ढा ने एयरपोर्ट पर मिलने वाले महंगे खाने-पीने के समान को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला था। जिसके बाद केंद्र सरकार ने कोलकाता और अब चेन्नई में उड़ान यात्री कैफे की शुरुआत की। केंद्र सरकार की इस पहल से अब इन दोनों एयरपोर्ट पर 10 रुपये में चाय और 20 रुपये में समोसा खरीदा जा सकता है।
अब इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए राघव चड्ढा ने कहा- एक छोटी सी चिंगारी अंधेरे आसमान को भी रोशन कर सकती है। पहले कोलकाता, अब चेन्नई! एयरपोर्ट पर किफायती भोजन कैंटीन खुलते देखकर खुशी हुई। एयरपोर्ट पर किफायती भोजन और पेय की मेरी मांग का समर्थन करने वाले सभी लोगों का आभारी हूँ। आप सभी को बधाई - हर बूंद मिलकर सागर को ऊपर उठाती है। मैं जनहित के मुद्दे उठाता रहूंगा। मुझे अपने सुझाव भेजते रहिए।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने दी जानकारी
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बताया कि यह कैफे चेन्नई एयरपोर्ट के डोमेस्टिक टर्मिनल-1 पर चेक-इन से पहले एरिया में खोला गया है। यहां 10 रुपये में चाय, 10 रुपये में पानी की बोतल और 20 रुपये में समोसा, कॉफी और मिठाई खरीदी जा सकती है। नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने गुरुवार को चेन्नई एयरपोर्ट पर उड़ान यात्री कैफे का उद्घाटन किया। पहला उड़ान यात्री कैफे 19 दिसंबर को कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर किया गया था।
राघव चड्ढा ने सदन में उठाया था सवाल
पिछले साल संसद के शीतकालीन सत्र में राघव चड्ढा ने एयरपोर्ट्स पर महंगे खानपान कहा था- एयरपोर्ट्स पर एक पानी की बोतल 100 रुपये में, चाय 200-250 रुपये में और अन्य स्नैक्स बेहद महंगे दामों पर बेचे जाते हैं, जिससे आम यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इस दौरान राघव चड्ढा ने कहा था कि मेरी सरकार से मांग है कि एयरपोर्ट्स पर किफायती कैंटीन शुरू की जाएं, ताकि हर वर्ग के लोग हवाई यात्रा के दौरान उचित दामों पर भोजन और चाय-काफी पी सकें। सांसद राघव चड्ढा ने संसद में कहा था- सरकार ने वादा किया था कि हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज से यात्रा कर सकेगा, लेकिन हकीकत यह है कि बाटा के जूते पहनने वाला भी हवाई किराए और एयरपोर्ट्स के महंगे खानपान का खर्च वहन नहीं कर सकता।" उन्होंने संसद में इस बात पर जोर दिया था कि हवाई यात्रा को सस्ता करने की बजाय, सरकार एयरपोर्ट्स पर महंगाई को बढ़ावा दे रही है।
जिसके बाद केंद्र सरकार ने इस मुद्दे को गंभीरता से लिया और "उड़ान यात्री कैफे" की शुरुआत की। पहले यह कोलकाता एयरपोर्ट पर पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू हुआ, जहां अब सस्ते दामों पर पानी, चाय, कॉफी और स्नैक्स उपलब्ध हैं। वहीं, अब चेन्नई एयरपोर्ट भी इस लिस्ट में शामिल हो गया है।
Created On :   28 Feb 2025 7:29 PM IST