Noida Fire: नोएडा के शॉपिंग कॉम्पलेक्स में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप, लोगों ने कूद कर बचाई जान, रेस्क्यू जारी

नोएडा के शॉपिंग कॉम्पलेक्स में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप, लोगों ने कूद कर बचाई जान, रेस्क्यू जारी
  • सेक्टर 18 के शॉपिंग कॉम्पलेक्स में आग
  • रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
  • शॉर्ट सर्केट के चलते लगी आग

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नोएडा से आग लगने की बड़ी खबर सामने आई है। सेक्टर 18 में स्थित एक शॉपिंग कॉम्पलेक्स में मंगलवार (1 अप्रैल) को भीषण आग लग गई है जिसका नाम कृष्णा कॉम्पलेक्स बताया जा रहा है। कॉम्पलेक्स के अंदर मौजूद लोगों ने रस्सी के सहारे लटककर अपनी जान बचाई। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड फौरन मौके पर पहुंची और आग को नियंत्रण में जुट गई। दमकल टीम के करीबा 85 लोगों को बिल्डिंग से सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। पुलिस भी मौके पर उपस्थित हैं। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

देखते-देखते फैल गई आग

बताया जा रहा है कि मंगलवार को सुबह 11:45 पर आठ मंदिला बिल्डिंग में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग पूरी तरह फैल गई। इससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। काम्पलेक्स में सैंकड़ों लोग मौजूद थे। फिलहाल किसी के भी मौत की जानकारी सामने नहीं आई है। यह आग काफी ज्यादा फैल सकती थी और काफी नुकसान भी पहुंचा सकती थी लेकिन फायर ब्रिगेड की टीम फौरन मौके पर पहुंची और आग को भुझाने का कार्य शुरू कर दिया।

शॉट सर्किट के चलते लगी आग

संयुक्त पुलिस आयुक्त शिव हरि मीना ने जानकारी दी कि हमें सेक्टर-18 के कृष्णा प्लाजा बिल्डिंग में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी। 10 मिनट में आग पर काबू पा लिया गया। लगभग सैकड़ों लोगों को पुलिस प्रशासन और फायर की टीम ने रेस्क्यू किया है। जिन लोगों ने दम घुटने की या कोई अन्य शिकायत की है, उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। हम इसकी आगे जांच कर रहे हैं।

Created On :   1 April 2025 12:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story