भारतीय रेलवे ने की घोषणा: दिल्लीवासियों के लिए सीधे कश्मीर जाने का सपना हुआ चूर-चूर, नहीं मिलेगी कश्मीर तक के लिए डायरेक्ट ट्रेन, जानें सारी डिटेल्स
- कश्मीर के लिए नहीं मिलेगी डायरेक्ट ट्रेन
- पीएम मोदी करेंगे नए प्रोजेक्ट का उद्घाटन
- ये है ट्रेन की समय सूची
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नई दिल्ली से कश्मीर तक की डायरेक्ट ट्रेन सेवा के उद्घाटन के लिए लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। वहीं, भारतीय रेलवे की तरफ से एक बुरी खबर का ऐलान कर दिया गया है। ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बुरी खबर ये है कि, दिल्ली से कश्मीर जाने वाली डायरेक्ट ट्रेन का पहले जम्मू के कटरा रेलवे स्टेशन पर जरूरी ट्रांसशिपमेंट होगा, फिर सुरक्षा कारणों के चलते सभी यात्रियों को वापस से ट्रेन में चढ़ना होगा।
पीएम मोदी करेंगे नए प्रोजेक्ट का उद्घाटन
मिली जानकारी के मुताबिक, 26 जनवरी 2025 को गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ट्रेन का उद्घाटन करेंगे। लेकिन ये ट्रेन डायरेक्ट श्रीनगर नहीं जाएगी, सुरक्षा कारणों के चलते ये ट्रेन पहले कटरा रुकेगी, वहां पर यात्रियों के सामान की स्कैनिंग की जाएगी, उसके बाद ट्रेन का इंतजार करना होगा और फिर दूसरी ट्रेन श्रीनगर लेकर जाएगी।
प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर करना होगा इंतजार
रेलवे के एक अधिकारी ने बताया है कि, 'श्रीनगर से आने और जाने वाली हर ट्रेन कटरा रेलवे स्टेशन पर रुकेगी और यात्रियों को आगे की यात्रा के लिए दूसरी ट्रेन में चढ़ना होगा।' रेलवे के मुताबिक, कटरा का प्लेटफॉर्म-1 कश्मीर जाने वाली ट्रेनों के लिए समर्पित होगा और जब भी कोई ट्रेन आएगी तो सभी यात्रियों को उतरकर स्टेशन के बाहर जाना होगा। इसके अलावा यात्रियों को प्रस्थान लाउंज में अपने सामान को फिर से स्कैन कराना होगा, उसके बाद आगे की यात्रा के लिए प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर दूसरी ट्रेन के लिए इंतजार करना होगा।
क्या होगी ट्रेन की समय सूची?
उत्तर रेलवे की तरफ से 31 दिसंबर 2024 को कश्मीर जाने वाली ट्रेनों का टाइम टेबल जारी किया गया था, जिसमें एक्सप्लेन किया गया था कि कटरा और श्रीनगर के बीच रोज एक वंदे भारत और दो मेल एक्सप्रेस ट्रेनें चलेंगी। रेलवे ने ट्रेन का समय भी जारी किया था, लेकिन इस बात का कोई उल्लेख नहीं था कि कटरा से देश के अन्य हिस्सों में आगे की यात्राओं का क्या होगा।
उत्तर रेलवे की तरफ से जारी किया गया चार्ट
उत्तर रेलवे की तरफ से जारी किए गए चार्ट के मुताबिक, वंदे भारत ट्रेन कटरा से सुबह 8:10 बजे चलेगी और 11:20 बजे श्रीनगर पहुंच जाएगी। वहीं, मेल एक्सप्रेस ट्रेन कटरा से सुबह 9:50 बजे चलेगी और 1:10 बजे श्रीनगर पहुंचेगी। वहीं, दूसरी मेल एक्सप्रेस ट्रेन कटरा से दोपहर 3 बजे चलेगी और शाम 6:20 बजे श्रीनगर पहुंचेगी। ऐसे ही, श्रीनगर से मेल एक्सप्रेस ट्रेन सुबह 8:45 बजे चलेगी और दोपहर 12:05 बजे कटरा पहुंचेगी। वंदे भारत दोपहर 12:45 बजे चलेगी और दोपहर 3:55 बजे कटरा पहुंचेगी। वहीं, दूसरी मेल एक्सप्रेस दोपहर 3:05 बजे चलना शुरू करेगी और शाम 6:30 बजे कटरा पहुंचेगी।
Created On :   10 Jan 2025 2:46 PM IST