दिल्ली: पीएम से मिले जगन मोहन रेड्डी, मोदी ने गले लगाकर दी जीत की बधाई
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत हासिल करने के बाद YSR कांग्रेस के अध्यक्ष जगन मोहन रेड्डी ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। पीएम मोदी ने गले लगाकर जगन मोहन रेड्डी का स्वागत किया और चुनाव में जीत की बधाई भी दी। पीएम से मिलने के बाद जगन मोहन ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से भी मुलाकात की।
Delhi: YSRCP chief Jaganmohan Reddy met BJP President Amit Shah today. (file pics) pic.twitter.com/K6pf4Dg19e
— ANI (@ANI) May 26, 2019
बता दें कि YSR कांग्रेस ने जगनमोहन के नेतृत्व में आंध्र प्रदेश की 25 में से 22 लोकसभा सीटों पर कब्जा जमाया है। विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी ने 175 में से 151 सीटें हासिल की हैं। जगनमोहन को रविवार सुबह ही पार्टी विधायक दल का नेता चुना गया है। उन्होंने चुनाव के पहले ही ऐलान किया था कि उनकी पार्टी केंद्र में उसे ही समर्थन देगी जो आंध्र को विशेष दर्जा दिलाएगा। जगनमोहन रेड्डी आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम वाईएस राजशेखर रेड्डी के बेटे हैं और अब राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे।
#WATCH: YSRCP Chief Jaganmohan Reddy arrives in Delhi. He will meet Prime Minister Narendra Modi today. pic.twitter.com/ip3nQilyyU
— ANI (@ANI) May 26, 2019
जगन से मुलाकात के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर लिखा है, आंध्र प्रदेश के भावी मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी से अच्छी मुलाकात हुई। इस दौरान हमारे बीच आंध्र प्रदेश के विकास से संबंधित कई मुद्दों पर बातचीत हुई। मैंने जगन को अपने कार्यकाल के दौरान केंद्र की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।
मुलाकात के दौरान जगन मोहन रेड्डी ने प्रधानमंत्री मोदी को अपने शपथ ग्रहण समारोह के लिए भी आमंत्रित किया। साथ ही पीएम मोदी के साथ आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की अपनी चुनावी मांग पर चर्चा की। इस दौरान जगन मोहन रेड्डी के साथ वी विजया साई रेड्डी और YSR कांग्रेस के अन्य नेता भी मौजूद थे। जगन मोहन रेड्डी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, अगर बीजेपी लोकसभा चुनाव में सिर्फ 250 सीट से जीतती तो हम स्पेशल कैटिगरी स्टेटस पर हस्ताक्षर करवाकर बीजेपी को सपोर्ट करते, लेकिन अब स्थिति अलग है और उन्हें हमारी मदद की जरूरत नहीं है। हमने वही किया जो हम कर सकते थे और अपनी हालात के बारे में बता दिया है।
आंध्र प्रदेश के भावी मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने रविवार को नरेंद्र मोदी से दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास में मुलाकात की। इस दौरान पीएम मोदी ने जगन मोहन को गले लगाया। वहीं जगन मोहन ने भी पीएम को एक खास तरह की शॉल भेंट की। इस शॉल पर अंग्रेजी में ओम नमः शिवाय लिखा हुआ था।
Created On :   26 May 2019 12:49 PM IST