कुछ न भी पहनें तो अच्छी लगती हैं- साड़ी पर बात करते करते कहां बहके बाबा रामदेव, बगल में बैठीं डिप्टी सीएम की पत्नी भी झेंप गईं, महिला आयोग ने भी फटकारा

What did Baba Ram Dev say from the stage? Uproar after remarks on women, Deputy CM Fadnaviss wife also blushed
कुछ न भी पहनें तो अच्छी लगती हैं- साड़ी पर बात करते करते कहां बहके बाबा रामदेव, बगल में बैठीं डिप्टी सीएम की पत्नी भी झेंप गईं, महिला आयोग ने भी फटकारा
महिलाओं पर फिसली बाबा रामदेव की जुबान कुछ न भी पहनें तो अच्छी लगती हैं- साड़ी पर बात करते करते कहां बहके बाबा रामदेव, बगल में बैठीं डिप्टी सीएम की पत्नी भी झेंप गईं, महिला आयोग ने भी फटकारा
हाईलाइट
  • बाबा रामदेव के विवादित बोल पर घमासान

डिजिटल डेस्क, मुंबई। योग गुरू बाबा रामदेव एक बार फिर अपने विवादित बयानों को लेकर घिर चुके हैं। उनकी महिलाओं को लेकर की गई टिप्पणी ने राजनीतिक तूल ले लिया है। दरअसल, बाबा रामदेव ने महाराष्ट्र के पुणे में एक योग शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाएं साड़ी, सलवार व सूट में भी अच्छी लगती हैं। मेरी तरह कुछ भी न पहने तो भी अच्छी लगती हैं। खास बात यह कि रामदेव ने जब यह बात कही तो उस वक्त महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता भी मौजूद थीं। रामदेव का बयान सुनकर वो भी झेंपी हुई नजर आईं। रामदेव के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगा, जिसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

क्या बोल गए बाबा रामदेव?

सोशल मीडिया पर बाबा रामदेव के बयान का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। महिलाओं पर टिप्पणी करके बाबा रामदेव खुद मुश्किल में पड़ते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि रामदेव कर रहे हैं कि बहुत खुशनसीब है आप, बहुत अच्छी लग रही हैं। सामने के लोगों को साड़ी पहनने का मौका मिल गया और पीछे वालों को मिला नहीं। इसके बाद उन्होंने आगे कहा कि आप साड़ी पहन के भी अच्छी लगती हैं, सलवार सूट में भी अमृता जी की तरह अच्छी लगती हैं और मेरी तरह अगर कुछ न भी पहने तो भी अच्छी लगती हैं। अब तो लोक लज्जा के लिए पहन लेते हैं। बच्चों को कौन कपड़े पहनाता था पहले। हम तो आठ दस साल तक ऐसे नंगे घूमते रहते थे। बाबा रामदेव के इस बयान के वीडियो पर बवाल मचा हुआ है।

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने की निंदा

महिलाओं को लेकर बाबा रामदेव की ओर से की गई टिप्पणी पर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कड़े शब्दो में निंदा की और वीडियो भी साझा किया। स्वाति मालीवाल ने ट्वीट किया कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री फडणवीस की पत्नी के सामने स्वामी रामदेव की तरफ से की गई टिप्पणी अमर्यादित व निंदनीय है। उनके इस बयान से समस्त महिलाएं आहत हुई हैं। बाबा रामदेव को इस बयान पर देश से माफी मांगनी चाहिए।

संजय राउत ने बोला हमला

वायरल वीडियो पर सियासत गरम हो गई है। शिवसेना सांसद संजय राउत बाबा रामदेव के वीडियो पर हमलावर हो गए हैं। उन्होंने कहा कि अमृता फणडवीस ने टिप्पणियों का विरोध क्यों नहीं किया? मीडिया से बातचीत के दौरान फडणवीस ने कहा कि जब राज्यपाल शिवाजी पर अपमानजनक टिप्पणी करते हैं, कर्नाटक के सीएम महाराष्ट्र के गांवों को अपनी सीमा में मिलाने की धमकी देते हैं। अब बीजेपी प्रचारक रामदेव महिलाओं पर अपमानजनक वाली टिप्पणी करते हैं तो सरकार चुप रहती है। क्या सरकार ने अपनी जुबान दिल्ली के पास गिरवी रख दी है। संजय राउत ने इशारों में केंद्र व मौजूदा राज्य सरकार पर भी निशाना साधा साथ ही लोग अमृता फडणवीस से सवाल कर रहे हैं कि उन्होंने मंच से टिप्पणियों का विरोध क्यों नहीं किया? ऐसे तमाम सवालों की झड़ी सोशल मीडिया पर लगी हुई है। 

Created On :   26 Nov 2022 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story