पाक को इशारा: भारतीय मौसम विभाग ने POK के लिए भी जारी किया वेदर बुलेटिन

पाक को इशारा: भारतीय मौसम विभाग ने POK के लिए भी जारी किया वेदर बुलेटिन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत ने पाकिस्तान को साफ संकेत दिए हैं कि पीओके उसका अभिन्‍न अंग है। देश में मौसम का पूर्वानुमान बताने वाली संस्था भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने जम्‍मू-कश्‍मीर सब-डिविजन को अब "जम्‍मू और कश्‍मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद" कहना शुरू कर दिया है। आईएमडी ने गुरुवार को कहा कि वह पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर-गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद क्षेत्रों के लिए मौसम बुलेटिन जारी कर रहा है, क्योंकि ये भारत के हिस्से हैं। 

बता दें कि गिलगित-बाल्टिस्‍तान और मुजफ्फराबाद, दोनों पर पाकिस्‍तान ने अवैध रूप से कब्‍जा कर रखा है। आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने बताया कि आईएमडी पूरे जम्मू एवं कश्मीर और लद्दाख क्षेत्र के लिए मौसम बुलेटिन जारी कर रहा है। हम बुलेटिन में गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद का भी उल्लेख कर रहे हैं, क्योंकि वे भारत के हिस्से हैं।

पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल का मौसम भी बताता है भारत
उन्होंने कहा कि लंबे समय से आईएमडी पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल आदि के लिए गंभीर मौसम पूवार्नुमान जारी कर रहा है। हम अपने राष्ट्रीय बुलेटिन में इस जानकारी का उल्लेख करते थे। पिछले दो दिन से हमने अपने क्षेत्रीय बुलेटिन में भी इस जानकारी का उल्लेख करना शुरू कर दिया है।

गिलगित-बाल्टिस्तान में चुनाव की घोषणा की थी पाक ने 
बता दें कि 30 अप्रैल को पाकिस्तान की शीर्ष अदालत ने सरकार के आवेदन पर सुनवाई करते हुए गिलगित-बाल्टिस्तान में कार्यवाहक सरकार बनाने और प्रांतीय विधानसभा चुनाव कराने की अनुमति दी थी। सोमवार को भारत के विदेश मंत्रालय ने इस फैसले के खिलाफ अपना कड़ा विरोध जताते हुए कहा था कि पाकिस्तानी संस्थान के पास अवैध रूप से या जबरन कब्जे वाले क्षेत्रों में हस्तक्षेप का अधिकार नहीं है। मंत्रालय ने कहा था कि भारत इस तरह की कार्रवाईयों और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर के क्षेत्रों में भौतिक परिवर्तन लाने के निरंतर प्रयास को पूरी तरह से खारिज करता है। इसी दिन पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने बयान जारी करते हुए भारत के आरोपों को खारिज किया था।

Created On :   7 May 2020 9:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story