- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- महाराष्ट्र: पूर्व केन्द्रीय मंत्री...
महाराष्ट्र: पूर्व केन्द्रीय मंत्री हंसराज अहीर के काफिले की गाड़ी का एक्सीडेंट, दो की मौत
- पूर्व केन्द्रीय मंत्री हंसराज अहीर के काफिले की गाड़ी का एक्सीडें
- CRPF जवान समेत दो की मौत
डिजिटल डेस्क, मुंबई। पूर्व केंद्रीयगृह मंत्री हंसराज अहीर गुरुवार की सुबह उस समय बाल- बाल बच गए जब चंद्रपुर जिले से होते हुए नागपुर आ रहे उनके काफिले की एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में अहीर के दो सुरक्षा गार्ड की मौत हो गई। मृतकों के नाम विनोद झाडे (ड्रायवर) और फलजीभाई पटेल (सुरक्षा गार्ड) बताया गया है। फलजीभाई पटेल सीआरपीएफ में थे। हादसे में 4 लोग जख्मी हो गए। घटना नागपुर- चंद्रुपुर रोड रोड कानकाडी गांव के पास हुई।
सभी घायलों को नागपुर के आरेंजसिटी अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उपचार के दौरान विनोद झाडे और फलजीभाई पटले की उपचार के दौरान मौत हो गई। पता चला है कि अहीर गुरुवार की सुबह करीब 6 बजे अपने चंद्रपुर के निवास से एयरपोर्ट के लिए निकले थे। उनकी कार के साथ उनके सुरक्षा रक्षक अन्य कार में सवार थे। वर्धा जिले के जाम चौराहे के पास कानकाडी गांव के पास कांडली नदी को पार करते ही काफिले में शामिल कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार बुरी तरह चकनाचूर हो गई। कार कैसे हादसे का शिकार हुई इस बारे में छानबीन चल रही है।
काफिले में दुर्घटनाग्रस्त कार में एएसआई विजयकुमार, सिपाही फलजीभाई पटेल, विनोद झाडे , सिपाही साजिद मोहम्मद, जयदीप कुमार, प्रकाश भाई, बनवारीलाल रेगर सवार थे, यह सभी गंभीर जख्मी हो गए थे।
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व केंद्रीय मंत्री हंसराज अहीर का स्काटिंग वाहन गुरुवार की सुबह करीब 8.30 बजे चंद्रपुर से नागपुर आ रही थी। अहीर के काफिले में शामिल काले रंग की स्कार्पियो भीषण हादसे का शिकार हो गई। उनका यह काफिला नागपुर के डा बाबासाहब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए निकला था। दुर्घटनाग्रस्त कार के पीछे वाली कार में अहीर सवार थे, जिससे वह बाल- बाल बच गए।
Created On :   26 Sept 2019 12:00 PM IST