कोविड-19: कोटा में फंसे 6 हजार छात्रों को लाने के लिए योगी सरकार ने भेजी 300 बसें

UP Yogi govt sends 300 buses to Kota to bring back stranded students Coronavirus Pandemic Lockdown Agra
कोविड-19: कोटा में फंसे 6 हजार छात्रों को लाने के लिए योगी सरकार ने भेजी 300 बसें
कोविड-19: कोटा में फंसे 6 हजार छात्रों को लाने के लिए योगी सरकार ने भेजी 300 बसें

डिजिटल डेस्क, आगरा। कोरोना वायरस के खिलाफ पूरा देश इस वक्त लड़ाई लड़ रहा है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के जो बच्चे राजस्थान के कोटा में फंसे हुए हैं, उनको निकालने के लिए आगरा से शुक्रवार को 200 बसें रवाना की गई हैं, जबकि 100 बसें कोटा पहुंच चुकी हैं। एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि एक बस में 25 से 30 बच्चे बैठेंगे और साथ में दो पुलिसकर्मी आगरा से भेजे जा रहे हैं। एसपी के मुताबिक पुलिसवालों को मास्क और सैनिटाइजर साथ में दिए जा रहे हैं।

बिहार: 6 महीने की बच्ची कोरोना पॉजिटिव, राज्य में संक्रमितों की संख्या 83 हुई

एसपी ने कहा, शनिवार को बच्चे यहां पहुंच जाएंगे। इसके बाद मेडिकल चेकअप होगा और फिर उन्हें घर भेज दिया जाएगा। एसडीएम सिटी प्रभा कांत शर्मा ने बताया, 200 बसें यहां से भेजी जा रही हैं जबकि 100 बसें कोटा में खड़ी हैं। इनकी मदद से 6000 बच्चों को वहां से वापस लाया जाएगा और उनके आवास पर छोड़ा जाएगा।

UP: किसानों-मजदूरों के लिए चिंतित प्रियंका, राहत के लिए पत्र में CM योगी को दी ये सलाह

शर्मा ने कहा, हम पूरी कोशिश करेंगे कि सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे, इसलिए 25 से 30 बच्चे ही सिर्फ बस में आएंगे ।उनके खाने-पीने का इंतजाम भी किया जा रहा है ष।साथ में जो पुलिस कर्मी जाएंगे ,उनके लिए और अन्य बच्चों के लिए मास्क और सैनिटाइजर भी दिया गया है।

Created On :   17 April 2020 7:53 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story