यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामला: मास्टरमाइंड ने बिजनौर में किया सरेंडर, सीजेएम कोर्ट ने भेजा जेल
- एसटीएफ की इन्वेस्टिगेशन में पहचाने गए अधिकतर नकलची फरार चल रहे हैं
डिजिटल डेस्क, देहरादून। यूकेएसएसएससी परीक्षा पेपर लीक मामले में मास्टरमाइंड केंद्रपाल ने बिजनौर कोर्ट में सरेंडर कर किया है। सीजेएम कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है। यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले का मास्टरमाइंड केंद्रपाल धामपुर की टीचर्स कॉलोनी में रहता है। बता दें कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने कार्रवाई करते हुए अभी तक 23 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं, 60 नकलची अभ्यर्थियों की पहचान हो चुकी है।
एसटीएफ के अनुसार अभी तक इस परीक्षा में शामिल लगभग 80 अभ्यर्थियों ने आकर अपने बयान दर्ज करा दिए हैं। लेकिन बयान दर्ज कराने वालों में अधिकांश वह अभ्यर्थी हैं, जिनका परीक्षा में नकल और अनुचित साधनों का उपयोग करने में संलिप्तता नहीं है। वहीं, दूसरी तरफ एसटीएफ की इन्वेस्टिगेशन में पहचाने गए अधिकतर नकलची फरार चल रहे हैं।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   23 Aug 2022 8:00 PM IST