यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में दो अधिकारियो की जमानत याचिका खारिज

UKSSSC paper leak case dismissed bail plea of ​​two officials
यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में दो अधिकारियो की जमानत याचिका खारिज
उत्तराखंड यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में दो अधिकारियो की जमानत याचिका खारिज
हाईलाइट
  • 42 में से 22 आरोपियों की जमानत हो चुकी है

डिजिटल डेस्क, देहरादून। उत्तराखंड के यूकेएसएसएससी परीक्षा घोटाला मामले में दो पूर्व अधिकारियों की जमानत याचिका खारिज हुई है। विजिलेंस कोर्ट में एसटीएफ की पैरवी के चलते आयोग के पूर्व अध्यक्ष रघुवीर सिंह रावत और सचिव मनोहर सिंह कन्याल की जमानत को कोर्ट ने निरस्त कर दिया। दोनों ने ही जमानत के लिए विजिलेंस कोर्ट में प्रार्थना पत्र दाखिल किया था। जिस पर सुनवाई करते हुए विशेष न्यायाधीश सतर्कता/अपर सत्र न्यायाधीश तृतीय देहरादून ने दोनों आरोपियों की जमानत याचिका खारिज कर दी।

वहीं भर्ती घोटाले के अब तक 42 में से 22 आरोपियों की जमानत हो चुकी है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा के पेपर लीक एवं नकल के मामले में एसआईटी अभी तक कुल 42 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। इसमें से कुछ आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही भी की गई है। पेपर लीक घोटाले में शामिल और गैंगस्टर एक्ट में जेल में बंद तीन और आरोपियों को जमानत मिल गई है।

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   8 Nov 2022 2:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story