अंतरिक्ष के जनक कह जाने वाले इस वैज्ञानिक ने रखी थी ISRO की नींव

Today the whole country is celebrating the 100th birth anniversary of Vikram Sarabhai
अंतरिक्ष के जनक कह जाने वाले इस वैज्ञानिक ने रखी थी ISRO की नींव
अंतरिक्ष के जनक कह जाने वाले इस वैज्ञानिक ने रखी थी ISRO की नींव
हाईलाइट
  • भारतीय अंतरिक्ष वैज्ञानिक थे विक्रम साराभाई
  • विक्रम साराभाई की 100वीं जयंती आज
  • विक्रम साराभाई ने की थी इसरो की स्थापना

डिजिटल डेस्क। भारत के महान अंतरिक्ष वैज्ञानिक डॉ. विक्रम साराभाई की आज 100 वीं जयंती है, इस खास मौके पर सर्च इंजन गूगल ने अपना डूडल विक्रम साराभाई को समर्पित किया है। इन्होंने देश को सबसे कमजोर समय में मजबूत और सशक्त बनाने का काम किया। साराभाई भारतीय अंतरिक्ष विज्ञान के जनक, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (इसरो) के संस्थापक एवं प्रथम अध्यक्ष थे। स्वयंम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने विक्रम साराभाई के यादगार कामों को याद करते हुए नमन किया है। इनके राष्ट्रनिर्माण के कामों के लिए इन्हें पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। बता दें कि इनका पूरा नाम डॉ. विक्रम अंबालाल साराभाई है और इनका जन्म 12 अगस्त 1919 को अहमदाबाद में एक कपड़ा व्यापारी के घर में हुआ था। 

 

Created On :   12 Aug 2019 11:37 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story