उत्तराखंड में यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में तीन और आरोपियों को मिली जमानत

Three more accused get bail in UKSSSC paper leak case in Uttarakhand
उत्तराखंड में यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में तीन और आरोपियों को मिली जमानत
उत्तराखंड उत्तराखंड में यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में तीन और आरोपियों को मिली जमानत
हाईलाइट
  • जगदीश गोस्वामी किसी गैंग से ताल्लुक रखते हैं

डिजिटल डेस्क, देहरादून। उत्तराखंड में यूकेएसएसएससी पेपर लीक प्रकरण के तीन और आरोपियों को जमानत मिल गई है। साथ ही तीनों के देश छोड़ने पर पाबंदी लगाई गई है। गैंगस्टर कोर्ट के विशेष जज चंद्रमणि राय की अदालत ने 50-50 हजार के निजी मुचलके पर तीनों की जमानत मंजूर की। इस प्रकरण के अब तक कुल 22 आरोपियों को जमानत मिल चुकी है। जबकि, 19 आरोपी अभी जेल में हैं।

शनिवार को पेपर लीक मामले और गैंगस्टर एक्ट के आरोपी जगदीश गोस्वामी, चंदन मनराल और बलवंत रौतेला को जमानत मिली। कोर्ट ने तीनों के देश छोड़ने पर पाबंदी लगाई है। इस प्रकरण में अब तक गैंगस्टर एक्ट के कुल सात आरोपी जमानत ले चुके हैं। सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष अधिवक्ता चंद्रशेखर तिवारी ने कहा कि उनके मुवक्किल जगदीश गोस्वामी को पेपर लीक मामले में पहले ही जमानत मिल चुकी थी। वह गैंगस्टर एक्ट लगने के कारण जेल में बंद थे।

झूठे आरोप के तहत फंसाने का आरोप जमानत की पैरवी करते हुए उन्होंने कोर्ट में तर्क दिया कि उनके मुवक्किल को गैंगस्टर एक्ट में गलत और झूठे आरोप के तहत फंसाया गया है। दावा किया कि ऐसा कोई साक्ष्य नहीं है, जिसमें यह पाया जाए कि जगदीश गोस्वामी किसी गैंग से ताल्लुक रखते हैं।

उन्होंने कहा कि अभियुक्त जगदीश गोस्वामी शिक्षक हैं। चंदन मनराल और बलवंत रौतेला की पैरवी करते हुए भी अधिवक्ता ने तर्क रखे। जिनको सुनने के बाद तीनों आरोपितों की कोर्ट ने जमानत मंजूर कर दी।

 

 (आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   6 Nov 2022 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story